Ola S1 Pro vs S1 Pro Sport: कीमत, रेंज, परफॉर्मेंस और डिजाइन में कितना अंतर? यहां जानें

 Ola S1 Pro vs S1 Pro Sport: कीमत, रेंज, परफॉर्मेंस और डिजाइन में कितना अंतर? यहां जानें


Ola S1 Pro की कीमत वेरिएंट के अनुसार लगभग 1.15 लाख से 1.35 लाख रुपये (ex-showroom) के बीच है, जबकि S1 Pro Sport को 4 kWh पैक के लिए 1.50 लाख रुपये और 5.2 kWh के लिए करीब 1.65 लाख रुपये में लॉन्च किया गया है।

जब Ola Electric ने इस Independence Day पर S1 Pro Sport लॉन्च किया, तब एक बात साफ हो गई कि अब भी उनके मूल मॉडल - S1 Pro के मुकाबले यह स्कूटर कहीं ज्यादा परफॉर्मेंस-फोकस्ड है। फ्रेम के मामले में दोनों में समानता है, लेकिन नए Sport मॉडल के अंदर जो फर्क है वो सच में राइडिंग एक्सपीरियंस को नए लेवल पर ले जानें का दमखम रखता है। दोनों के डिजाइन, पावरट्रेन और फीचर्स में कुछ नोटिसेबल अंतर हैं, जिसके कारण इनके बीच एक डिटेल्ड कंपेरिजन करना बनता है। तो आइए जानते हैं दोनों में असल में क्या फर्क है।

डिजाइन और परफॉर्मेंस

Ola S1 Pro Sport सीधे S1 Pro की बनावट पर आधारित है पर उसमें कई स्पोर्टी ट्विक्स हैं जो इसे अलग बनाते हैं। S1 Pro Sport में फ्रंट पर कार्बन-फाइबर फेंडर, ऑलॉय के बड़े (14-इंच) व्हील्स, नया विंडस्क्रीन और एक फ्रंट कैमरा है, जो ADAS जैसे एडवांस्ड सेफ्टी फीचर्स को इनेबल करता है। Sport वेरिएंट ADAS के साथ लाइनअप का पहला वेरिएंट है, जो क्रैश अलर्ट और ब्लाइंड स्पॉट जैसे फीचर्स लेकर आता है। इसके अलावा, Sport वेरिएंट में पिलियन ग्रैब रेल को अपडेट किया गया है, सीट को ओवरऑल डिजाइन के अनुरूप स्कूप किया गया है और फ्रंट एप्रन को और भी अग्रेसिव लुक दिया गया है। कुल मिलाकर डिजाइन के मामले में यह नाम जैसा ही, यानी मूल S1 Pro से अधिक स्पोर्टी है।

कौन है वायरल 'बबलू बंदर? ऐसे AI वीडियो से आप भी कमा सकते हैं पैसा, यहां जानें सभी तरीके

रेंज और टॉप स्पीड

जहां S1 Pro Gen 3 (4 kWh वेरिएंट) करीब 242 किमी रेंज और 125 km/h टॉप स्पीड देता है, वहीं S1 Pro Sport में 5.2 kWh बड़ा बैटरी पैक और Ola की 4680 Bharat सेल होने के चलते IDC रेंज 320 किमी और 152 km/h टॉप स्पीड मिलती है। 

S1 Pro Sport की स्पोर्टी राइडिंग का इशारा यह है कि S1 Pro के 0-40 km/h 2.7 सेकंड में पूरा करने की तुलना में Sport वही स्प्रिंट सिर्फ 2 सेकंड में पूरा करने का दावा करता है, क्योंकि टॉर्क लगभग 71 Nm और मोटर पावर 16 kW (Ferrite) है। 

फीचर और टेक्नोलॉजी अपडेट्स

दोनों में कनेक्टेड क्लस्टर, रीजेनरेटिव ब्रेकिंग, क्रूज कंट्रोल, GPS-आधारित फीचर्स और रिमोट ऐप कंट्रोल है, लेकिन S1 Pro Sport में खासतौर पर MoveOS 6, ADAS फीचर्स जैसे फ्रंट कैमरा आधारित फीचर्स हैं, जिसमें क्रैश अलर्ट, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल और ब्लाइंड-स्पॉट वॉर्निंग शामिल हैं।

कीमत और उपलब्धता

Ola S1 Pro की कीमत वेरिएंट के अनुसार लगभग 1.15 लाख से 1.35 लाख रुपये (ex-showroom) के बीच है, जबकि S1 Pro Sport को 4 kWh पैक के लिए 1.50 लाख रुपये और 5.2 kWh के लिए करीब 1.65 लाख रुपये में लॉन्च किया गया है।

ये भी पढ़े 

Google के इस फोन की गिरी कीमत, खरीदने के लिए आया तगड़ा ऑफर

Delhi Metro का किराया आज से बढ़ा, ऑनलाइन टिकट बुक करते हुए अब 1-5 रुपये देने होंगे ज्यादा


Post a Comment

Thanks for your feedback

Previous Post Next Post