Delhi Metro का किराया आज से बढ़ा, ऑनलाइन टिकट बुक करते हुए अब 1-5 रुपये देने होंगे ज्यादा
अगर आप दिल्ली मेट्रो में सफर करते हैं तो अब आपकी जेब पर ज्यादा असर पड़ने वाला है। जी हां दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने आज यानी कि 25 अगस्त से मेट्रो के किराए में वृद्धि कर दी है। DMRC ने आखिरी बार 2017 में किराया बढ़ाया था और अब 8 सालों बाद मेट्रो के टिकट के दाम बढ़ाए गए हैं। आइए दिल्ली मेट्रो के नए किराए से लेकर कितना बदलाव हुआ है इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
मेट्रो किराए के बारे में एक सोशल मीडिया यूजर्स के सवाल का जवाब देते हुए DMRC ने कहा कि कीमतों में बढ़ोतरी काफी कम होगी। सभी लाइनों पर किराए में कुल मिलाकर 1 रुपये से 4 रुपये तक बढ़ोतरी होगी। DMRC ने X पर लिखा कि "यह कंफर्म किया जाता है कि दिल्ली मेट्रो के किराए में कल, यानी 25 अगस्त 2025 से बढ़ोतरी लागू होगी। यह संशोधन मामूली होगा, जिसमें किराए में 1 रुपये से 4 रुपये तक की बढ़ोतरी होगी। वहीं एयरपोर्ट लाइन पर किराए में 5 रुपये तक की बढ़ोतरी होगी।"
आज एक अलग ट्वीट में DMRC ने बताया कि दिल्ली मेट्रो सर्विस के यात्री किराए में आज यानी 25 अगस्त 2025 से संशोधन किया गया है। यह बढ़ोतरी काफी कम है, जो यात्रा की दूरी के आधार पर सिर्फ 1 रुपये से 4 रुपये तक है (एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन के लिए 5 रुपये तक)। 25 अगस्त 2025 से नया किराया स्लैब इस प्रकार हैं
सिर्फ 135 सेकेंड में बिक गई 682KM रेंज वाली Mahindra की नई इलेक्ट्रिक एसयूवी, जानें क्या है अलग
दिल्ली मेट्रो का नया किराया स्लैब कुछ इस प्रकार है: 0-2 किमी के लिए 11 रुपये, 2-5 किमी के लिए 21 रुपये, 5-12 किमी के लिए 32 रुपये, 12-21 किमी के लिए 43 रुपये, 21-32 किमी के लिए 54 रुपये और 32 से ज्यादा किमी के लिए 64 रुपये है।
DMRC ने रविवार और राष्ट्रीय अवकाश के लिए अलग-अलग किराया स्लैब भी जारी किया है। 0-2 किमी के लिए 11 रुपये, 2-5 किमी के लिए 11 रुपये, 5-12 किमी के लिए 21 रुपये, 12-21 किमी के लिए 32 रुपये, 21-32 किमी के लिए 43 रुपये और 32 किमी से अधिक के लिए 54 रुपये का किराया लगेगा।
ये भी पढ़े
Post a Comment
Thanks for your feedback