Afghanistan Earthquake: यारों का यार भारत... अफगानिस्तान में भूकंप से तबाही पर तुरंत भेजी मदद, पीएम मोदी-जयशंकर बोले- हर वक्त साथ

 

Afghanistan Earthquake: यारों का यार भारत... अफगानिस्तान में भूकंप से तबाही पर तुरंत भेजी मदद, पीएम मोदी-जयशंकर बोले- हर वक्त साथ



अफगानिस्तान के पूर्वी इलाकों में 6.0 तीव्रता के भूकंप से 800 से ज्यादा मौतें हुईं, भारत ने डॉ. एस. जयशंकर और पीएम मोदी के नेतृत्व में राहत सामग्री भेजी है, हालात गंभीर हैं

अफगानिस्तान के पूर्वी इलाकों में रविवार देर रात आए 6.0 तीव्रता के भूकंप ने भारी तबाही मचाई है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक अब तक 800 से ज्‍यादा लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 2500 से अधिक लोग घायल हैं. प्रभावित इलाकों में राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है, लेकिन हालात बेहद गंभीर बने हुए हैं. अफगानिस्तान की इस त्रासदी के बीच भारत ने तुरंत मदद का एलान किया है. विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने सोमवार को अफगान विदेश मंत्री मौलवी आमिर खान मुत्ताकी से बात की और भरोसा दिलाया कि भारत इस कठिन समय में अफगान जनता के साथ खड़ा है.

जयशंकर ने सोशल मीडिया पर लिखा, अफगान‍िस्‍तान के विदेश मंत्री से बात की. भूकंप में जान गंवाने वालों के लिए संवेदनाएं व्यक्त कीं. भारत ने आज काबुल में 1000 पारिवारिक टेंट पहुंचाए हैं. भारतीय मिशन द्वारा काबुल से कुनार के लिए 15 टन खाद्य सामग्री भेजी जा रही है. भारत से और राहत सामग्री कल से रवाना होगी. घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं. भारत हर स्थिति में अफगानिस्तान के साथ है.

पीएम मोदी का संदेश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी भूकंप पीड़ितों के प्रति संवेदना जताई. उन्होंने X पर लिखा, अफगानिस्तान में आए भूकंप से जानमाल के नुकसान पर गहरा दुख है. शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदनाएँ व्यक्त करता हूं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं. भारत हर संभव मानवीय सहायता और राहत देने के लिए तैयार है.
भूकंप से सबसे ज़्यादा नुकसान अफगानिस्तान के पूर्वी प्रांतों में हुआ है. कई गांव पूरी तरह तबाह हो गए हैं. बड़ी संख्या में घर मलबे में बदल चुके हैं और राहत टीमें लगातार मलबा हटाने में जुटी हैं. अस्पतालों में घायलों की भीड़ है और वहां दवाइयों और मेडिकल उपकरणों की भारी कमी बताई जा रही है.
ये भी पढ़े 

Post a Comment

Thanks for your feedback

Previous Post Next Post