'मुझे समझ नहीं आता...' मोदी की पुतिन-जिनपिंग से मुलाकात देख बौखला गए पीटर नवारो, पागलपन का दिया एक और सबूत
Peter Navarro on PM Modi: चीन के तियानजिन में SCO समिट के दौरान पीएम मोदी की व्लादिमीर पुतिन और शी जिनपिंग के साथ मुलाकात से अमेरिका की टेंशन साफ दिखने लगी है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सलाहकार पीटर नवारो ने इसे लेकर जो बयान दिया है, उससे उनकी बौखलाहट साफ झलकती है
चीन के तियानजिन में एससीओ समिट के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीनी समकक्ष शी जिनपिंग के साथ मुलाकात देखकर अमेरिकी सरकार खासा टेंशन में आ गई है. भारत के खिलाफ जहर उगलने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सलाहकार पीटर नवारो ने एक बार फिर नई दिल्ली पर हमला बोला है. नवारो ने इस बार चीन के साथ भारत की मेलजोल पर रोना रोया है.
पीटर नवारो ने पीएम मोदी को ‘महान नेता’ बताते हुए कहा कि वे समझ नहीं पा रहे हैं कि आखिर मोदी पुतिन और जिनपिंग जैसे तानाशाहों के करीब क्यों आ रहे हैं. नवारो ने कहा, ‘यह शर्मनाक है कि मोदी, जो दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के नेता हैं, वे दुनिया के सबसे बड़े तानाशाह पुतिन और जिनपिंग के साथ जा रहे हैं. इसका कोई मतलब नहीं बनता, खासकर तब जब भारत का चीन के साथ दशकों से कोल्ड और कभी-कभी हॉट वॉर चलती रही है.’
ट्रंप की चाल पड़ रही उल्टी
नवारो ने शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन में तीनों नेताओं की मुलाकात के बाद यह बयान दिया है. पीएम मोदी, राष्ट्रपति पुतिन और शी जिनपिंग को एक-दूसरे से बातचीत और हंसी-मजाक करते हुए देखा गया. इसके बाद मोदी और पुतिन एक ही कार में सवार होकर द्विपक्षीय बैठक के लिए पहुंचे थे
दरअसल भारत की चीन से इस नई करीबी की वजह ट्रंप सरकार ही है. डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से भारतीय सामानों पर 50% टैरिफ लगाए जाने के बाद ही भारत और चीन के बीच बातचीत का नया सिलसिला शुरू हुआ है. हालांकि ट्रंप प्रशासन की दलील है कि रूसी तेल खरीदकर भारत यूक्रेन के खिलाफ रूसी जंग को फंडिंग कर रहा है.
‘भारत के खिलाफ खूब जहर उगल रहे नवारो’
इससे पहले ट्रंप टैरिफ का बचाव करते हुए नवारो ने फॉक्स न्यूज को दिए इंटरव्यू में कहा था, ‘भारत व्यापार असंतुलन और भू-राजनीतिक गठजोड़ों को बढ़ावा दे रहा है, जो अमेरिकी हितों के खिलाफ है. भारत दुनिया का ‘महाराजा ऑफ टैरिफ’ है. उनके यहां दुनिया की सबसे ऊंची टैरिफ दरें हैं. इसका नुकसान अमेरिकी मजदूरों और करदाताओं को झेलना पड़ता है. वहीं यूक्रेनी शहर रूसी ड्रोन से तबाह हो रहे हैं.’
Modi on Trump: दुनिया भारत पर भरोसा करती है... डोनाल्ड ट्रंप का नाम लिए बगैर पीएम मोदी ने अमेरिका को सुनाया
इससे पहले पीटर नवारो ने कहा था कि कुछ ‘ब्राह्मण’ भारतीय जनता की कीमत पर मुनाफाखोरी कर रहे हैं और इसे ‘रोकने’ की जरूरत है. नवारो ने कहा, ‘तो मैं बस इतना ही कहना चाहूंगा, भारतीय जनता कृपया समझिए कि यहां क्या हो रहा है. आपके पास ब्राह्मण हैं जो भारतीय लोगों की कीमत पर मुनाफाखोरी कर रहे हैं. हमें इसे रोकने की जरूरत है.’
ये भी पढ़े
Post a Comment
Thanks for your feedback