Modi on Trump: दुनिया भारत पर भरोसा करती है... डोनाल्ड ट्रंप का नाम लिए बगैर पीएम मोदी ने अमेरिका को सुनाया
PM Modi News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेमीकॉन इंडिया 2025 का शुभारंभ दिल्ली में किया. इस दौरान उन्होंने भारत की ताकत और सेमीकंडक्टर भविष्य में विश्वास का संदेश दिया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को सेमीकॉन इंडिया 2025 कार्यक्रम का शुभारंभ किया. राजधानी दिल्ली में आयोजित इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने दुनिया को भारत की ताकत का अहसास कराया. यहां उन्होंने सीधे विश्व राजनीति और अर्थव्यवस्था की नब्ज़ पर चोट की. पीएम ने साफ कहा कि ‘दुनिया भारत पर भरोसा करती है, दुनिया भारत पर विश्वास करती है और दुनिया भारत के साथ मिलकर सेमीकंडक्टर का भविष्य बनाने के लिए तैयार है.’
पीएम मोदी यह बयान ऐसे समय पर आया है जब डोनाल्ड ट्रंप भारत पर रूसी तेल खरीद को लेकर हमलावर हैं. ट्रंप प्रशासन के आला अधिकारी भी भारत पर लगातार प्रहार कर रहे हैं. पीएम मोदी ने यहां अपने भाषण में किसी का नाम तो नहीं लिया, लेकिन उनके बयान को साफ तौर पर ट्रंप के आरोपों पर जवाब माना जा रहा है.
‘भारत ने हर उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेमीकॉन इंडिया 2025 कार्यक्रम में अपने संबोधन की शुरुआत हल्के-फुल्के अंदाज़ में करते हुए कहा, ‘कल रात ही मैं जापान और चीन की यात्रा से लौटा हूं. आप सब तालियां इसलिए बजा रहे हैं कि मैं वहां गया था या इसलिए कि मैं वापस आ गया?’ इसके साथ ही उन्होंने कहा, ‘सेमीकॉन इंडिया के इस आयोजन में आए आप सभी लोगों का मैं स्वागत करता हूं. आप सभी विकसित भारत की, आत्मनिर्भर भारत की यात्रा में हमारे बहुत महत्वपूर्ण भागीदार हैं. कुछ दिन पहले ही इस वर्ष की पहली तिमाही के GDP आंकड़े सामने आए हैं, एक बार फिर भारत ने हर उम्मीद, हर अपेक्षा से बेहतर प्रदर्शन किया है.’
इसके साथ ही उन्होंने कहा, ‘यहां दुनिया भर के सेमीकंडक्टर से जुड़े विशेषज्ञ मौजूद हैं. 40-50 से ज़्यादा देशों का प्रतिनिधित्व यहां है और भारत का इनोवेशन और युवा शक्ति भी यहां दिखाई दे रही है. इस संयोजन का एक ही संदेश है – दुनिया भारत पर भरोसा करती है, दुनिया भारत पर विश्वास करती है और दुनिया भारत के साथ सेमीकंडक्टर का भविष्य बनाने के लिए तैयार है.’
‘अब हमें कोई नहीं रोक सकता’
सेमीकॉन इंडिया 2025 कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘हमारी पिछली शताब्दी तेल से प्रभावित थी, दुनिया का भाग्य तेल के कुओं से तय होता था… लेकिन 21वीं सदी की ताकत एक छोटी सी चिप में सिमटी है. यह चिप भले ही छोटी हो, लेकिन इसमें दुनिया की प्रगति को एक बड़ी गति देने की ताकत है. इसीलिए आज सेमीकंडक्टर का वैश्विक बाजार 600 अरब डॉलर तक पहुंच रहा है और अगले कुछ वर्षों में यह 1 ट्रिलियन डॉलर को भी पार कर जाएगा… मुझे विश्वास है कि जिस गति से भारत सेमीकंडक्टर क्षेत्र में प्रगति कर रहा है, इस 1 ट्रिलियन डॉलर के बाजार में भारत की महत्वपूर्ण हिस्सेदारी होने वाली है.’
इसके साथ ही उन्होंने कहा, ‘वह दिन दूर नहीं जब भारत की सबसे छोटी चिप दुनिया में सबसे बड़ा बदलाव लाएगी. बेशक, हमारी यात्रा देर से शुरू हुई लेकिन अब हमें कोई रोक नहीं सकता…’
दिल्ली में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता भी शामिल थी. यहां उन्होंने कहा, ‘सेमीकॉन इंडिया केवल एक सेमिनार या कार्यक्रम नहीं है, बल्कि राष्ट्र के तकनीकी पुनर्जागरण का प्रतीक है… जब पूरी दुनिया आपूर्ति श्रृंखला व्यवधानों की समस्याओं से जूझ रही थी, तब प्रधानमंत्री मोदी ने भारत सेमीकंडक्टर मिशन शुरू करने का ऐतिहासिक निर्णय लिया.’
ये भी पढ़े
Post a Comment
Thanks for your feedback