मोदी-पुतिन की मुलाकात और भारत की बन गई बात... ट्रंप टैरिफ के बीच रूस से आ रही 2 गुडन्यूज!

 

मोदी-पुतिन की मुलाकात और भारत की बन गई बात... ट्रंप टैरिफ के बीच रूस से आ रही 2 गुडन्यूज!



India Russia News: डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ के बीच पीएम मोदी और पुतिन की मुलाकात से भारत को रूस से सस्ता तेल और एस-400 एयर डिफेंस सिस्टम मिलने की दो बड़ी खुशखबरी मिली है.

भारत और अमेरिका के रिश्ते तल्ख हो चुके हैं. टैरिफ की सनक में डोनाल्ड ट्रंप ने भारत-अमेरिका रिश्तों की लंका लगा दी है. अमेरिका चाहता है कि भारत अपने दोस्त रूस से तेल न खरीदे. मगर भारत भी झुकने को तैयार नहीं है. इस बीच रूस से दो अच्छी खबरें आ रही हैं. ये दोनों भारत की ऊर्जा और रक्षा-सुरक्षा झमका को मजबूत कर सकती हैं. बीते दिन पीएम मोदी चीन गए. एससीओ यानी शंघाई सहयोग संगठन समिट के दौरान पीएम मोदी और पुतिन के बीच मुलाकात हुई. उसी मुलाकात में भारत की बात बन गई. उस मुलाकात का नतीजे यह हुआ कि भारत को एक साथ दो-दो खुशखबरी मिल सकती है. पहली खुशखबरी सस्ता तेल और दूसरी एस-400 एयर डिफेंस सिस्टम.

जी हां, भारत की ओर से रूस से खरीदे जा रहे कच्चे तेल पर बहुत जल्द और अधिक रियायत मिल सकती है. साथ ही भारत को रूस से और एस-400 एयर डिफेंस सिस्टम भी मिल सकते हैं. यह ट्रंप टैरिफ के बीच में भारत के लिए राहत की खबर है. अमेरिका की ओर से भारत पर 50 फीसदी टैरिफ लगाया है. ऐसे में तेल के दाम में कमी और एस-400 मिसाइल सिस्टम की और आपूर्ति रूसी राष्ट्रपति पुतिन का भारत के लिए तोहफा माना जा रहा है. भारत पहले ही रूस से डिस्काउंट पर तेल खरीद रहा है और अब और ज्यादा डिस्काउंट मिलने से भारत का काफी पैसा बचेगा.
रूसी तेल किफायती रेट पर
पहली अच्छी खबर रूसी तेल की है. रूस ने भारत को उराल्स क्रूड तेल पर 3-4 डॉलर प्रति बैरल की छूट देने का प्रस्ताव दिया है. यह सितंबर-अक्टूबर के लिए ब्रेंट क्रूड से सस्ता है. पिछले सप्ताह यह छूट 2.50 डॉलर थी, जबकि जुलाई में 1 डॉलर. रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, सितंबर में रूस से भारत को तेल की आपूर्ति 10-20% बढ़ सकती है, यानी अगस्त की तुलना में अतिरिक्त 1.5 से 3 लाख बैरल प्रतिदिन. यह वृद्धि भारत की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करेगी और महंगाई पर काबू पाने में मदद करेगी. खास बात यह है कि रूस से यह तेल पहले से सस्ती कीमत पर मिलेगी.
दूसरी गुड न्यूज क्या?

दूसरी गुड न्यूज है एस-400 एयर डिफेंस सिस्टम पर. एस-400 एयर डिफेंस सिस्टम का स्वाद पाकिस्तान चख चुका है. भारत और रूस के बीच 5.5 अरब डॉलर का सौदा हुआ था. इसके तहत तीन यूनिट भारत को मिल चुकी हैं. अब और एस-400 मिसाइल सिस्टम के लिए भारत और रूस के बीच बातचीत हो रही है. रूस के फेडरल सर्विस फॉर मिलिट्री-टेक्निकल कोऑपरेशन के प्रमुख दिमित्री शुगाएव ने कहा कि अंतिम दो यूनिट 2026 और 2027 में डिलीवर होंगी. साथ ही, अतिरिक्त एस-400 मिसाइल सिस्टम की डिलीवरी के लिए बातचीत चल रही है. शुगाएव ने समाचार एजेंसी टास को बताया कि नई डिलीवरी के लिए फिलहाल हम बातचीत के चरण में हैं. बता दें कि एस-400 ने मई में ऑपरेशन सिंदूर के दौरान अपनी ताकत का परिचय दिया था.
कैसे भारत के लिए अच्छी बात

अगर भारत और रूस के बीच डील होती है तो यह एस-400 एयर डिफेंस सिस्टम भारत की सीमाओं को और मजबूत करेगा. ट्रंप टैरिफ के बीच यह डेवलपमेंट काफी अहम है. ट्रंप टैरिफ के बीच मोदी-पुतिन की मुलाकात ने एक बार फिर साबित किया है कि भारत अपनी हितों की रक्षा करेगा. रूस से सस्ता तेल भारत की अर्थव्यवस्था को बूस्ट देगा, जबकि एस-400 रक्षा को मजबूत. इस तरह ये दोनों खबरें भारत के लिए सकारात्मक हैं. इस खबर से ट्रंप को मिर्ची लग जाएगी. कारण कि डोनाल्ड ट्रंप अपना एफ-35 बेचना चाहते हैं, जिसके लिए भारत इच्छुक नहीं है.
ये भी पढ़े 

Post a Comment

Thanks for your feedback

Previous Post Next Post