GST रिफॉर्म्स पर पीयूष गोयल बोले- 56 सालों में देश का सबसे बड़ा बदलाव

 

GST रिफॉर्म्स पर पीयूष गोयल बोले- 56 सालों में देश का सबसे बड़ा बदलाव



पीयूष गोयल ने कहा कि पिछले 56 सालों में जीएसटी रिफॉर्म्स देश का सबसे बड़ा बदलाव है. कौन सोच सकता था कि सिर्फ एक दशक में हमारा देश इतनी खूबसूरती से बदल सकता है

नई दिल्ली. केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता पीयूष गोयल ने नेटवर्क-18 के ग्रुप एडिटर इन चीफ राहुल जोशी से खास बातचीत की. इस एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में पीयूष गोयल ने देश की आर्थिक नीतियों, इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट, रोजगार, मेक इन इंडिया, ग्लोबल इन्वेस्टमेंट्स और भारत की भविष्य की दिशा पर खुलकर अपने विचार शेयर किए. गोयल ने कहा कि पिछले 56 सालों में जीएसटी रिफॉर्म्स देश का सबसे बड़ा बदलाव है. कौन सोच सकता था कि सिर्फ एक दशक में हमारा देश इतनी खूबसूरती से बदल सकता है.

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सस्ती छोटी कारें और बाइक से आकांक्षी मिडिल क्लास के लिए कार और मोटरसाइकिल खरीदना आसान होगा. प्रधानमंत्री ने उद्योग जगत पर भरोसा किया है और उन्होंने कभी उनका भरोसा नहीं तोड़ा. लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी पर भरोसा किया है और उन्होंने भी कभी लोगों को निराश नहीं किया.
30 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था का लक्ष्य
गोयल ने कहा कि भारत का लक्ष्य 2047 तक 30 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनना है. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अर्थव्यवस्था को स्मार्ट तरीके से संभाला है
2 करोड़ मुफ्त घर और सस्ते टू-व्हीलर्स
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सरकार का प्लान है कि 2 करोड़ लोगों को मुफ्त घर दिए जाएंगे. साथ ही किसानों की मदद और मिडिल क्लास को प्रोत्साहन देने के लिए टू-व्हीलर्स की कीमतों में कमी की जाएगी, ताकि लोग आसानी से इन्हें खरीद सकें
किसानों और मछुआरों के हितों की रक्षा
गोयल ने साफ कहा कि किसानों और मछुआरों के हितों को नुकसान पहुंचाने वाला कोई भी कदम स्वीकार नहीं होगा. सरकार इनके हितों और देश के हितों से कभी समझौता नहीं करेगी.

भारत-अमेरिका रिश्ते होंगे मजबूत
उन्होंने कहा कि भारत-अमेरिका रिश्तों को आपसी भरोसे और साझा मूल्यों पर आधारित बताया. उन्होंने कहा कि कुछ चुनौतियों के बावजूद यह रिश्ता और मजबूत होगा. सरकार इन चुनौतियों का समाधान निकालने के लिए काम कर रही है और कुछ महीनों में पॉजिटिव नतीजे सामने आएंगे
ये भी पढ़े 

Post a Comment

Thanks for your feedback

Previous Post Next Post