Gmail में किसी दूसरी भाषा में आया है ईमेल तो ऐसे करें तुरंत ट्रांसलेट, ऐप का ये फीचर ऐसे करता है काम

 Gmail में किसी दूसरी भाषा में आया है ईमेल तो ऐसे करें तुरंत ट्रांसलेट, ऐप का ये फीचर ऐसे करता है काम


आज के समय में टेक्नोलॉजी ने इंसानों के जीवन को बहुत ज्यादा आसान कर दिया है। आप एक देश के किसी कोने में बैठे हुए दुनिया के किसी भी देश के कोने में बैठे व्यक्ति से आसानी से संवाद कर सकते हैं। टेक्नोलॉजी ने दुनिया को एक साथ जोड़कर रख दिया है। दुनिया में अलग-अलग भाषाएं बोली और लिखी जाती हैं और अब सवाल यह उठता है कि अगर आपको कोई ईमेल करेगा तो वह अपनी भाषा में करेगा और अगर आपको वह भाषा नहीं आती होगी तो आप उसे कैसे पढ़ेंगे या कैसे उसका जवाब देंगे। अगर आपके मन में भी यह सवाल है तो अब ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है, क्योंकि अब इसका भी समाधान मौजूद है। जी हां Gmail मोबाइल ऐप यूजर्स को सीधे ऐप के अंदर ही ईमेल ट्रांसलेट करने की सुविधा देता है। 

GMail पर यूजर्स कई भाषाओं में ट्रांसलेशन कर सकते हैं और पूरी दुनिया के साथ बिना किसी परेशानी के संवाद कर सकते हैं। यह फीचर यूजर्स की मदद करता है और अगर उन्हें किसी ऐसी भाषा में इमेल प्राप्त होता है, जिसे वह नहीं जानते हैं तो उसे उसी की भाषा में पढ़ने का विकल्प देता है। इस फीचर के जरिए जीमेल ऐप ईमेल कंटेंट की भाषा का खुद पता लगा लेता है और ईमेल को यूजर्स की पसंदीदा भाषा में उसका ट्रांसलेशन करने का विकल्प देता है। Gmail का ट्रांसलेट फीचर जीमेल के वेब वर्जन के साथ-साथ मोबाइल ऐप पर भी उपलब्ध है, जिसे एंड्रॉइड और आईओएस दोनों यूजर्स उपयोग कर सकते हैं। 

Ola S1 Pro vs S1 Pro Sport: कीमत, रेंज, परफॉर्मेंस और डिजाइन में कितना अंतर? यहां जानें

Gmail ऐप में ईमेल कैसे करें ट्रांसलेट:

  • सबसे पहले आपको अपने फोन में Gmail ऐप खोलनी है और फिर उस ईमेल पर जाना है, जिसे आप ट्रांसलेट करना चाहते हैं।
  • अब आपको ईमेल के ऊपर दाएं कॉर्नर पर नजर आ रहे थ्री डॉट पर टैप करना है।
  • अब आपको ट्रांसलेट का चयन करना है।
  • फिर आपको उस भाषा का चयन करना है, जिसमें आप ईमेल का ट्रांसलेशन करना चाहते हैं।
  • अब ईमेल ट्रांसलेट हो जाएगा और नई भाषा में डिस्प्ले कर दिया जाएगा।
  • अगर आप ट्रांसलेट ऑप्शन को हटा देते हैं तो यह तब फिर से नजर आएगा जब ऐप को यह पता चलेगा कि ईमेल का कंटेंट आपकी सेट भाषा से अलग है।
ये भी पढ़े 

Post a Comment

Thanks for your feedback

Previous Post Next Post