'पति-पत्नी और वो' की भेंट चढ़ गई निक्की? कहां और किसके साथ क्वालिटी टाइम बिताने वाला था विपिन भाटी?
Nikki Murder Case: निक्की भाटी हत्याकांड में एक नया खुलासा हुआ है. आरोप है कि विपिन किसी दूसरी महिला के साथ टूर की प्लान कर रहा था, जिसकी वजह से दंपति के बीच लड़ाई हुई, आखिरकार निक्की की मौत हो गई.
Nikki Murder Case: दहेज हत्याकांड की शिकार हुई निक्की को लेकर रोज नए खुलासे हो रहे हैं. आरोपी पति विपिन भाटी पर दूसरी महिला के साथ संबंध का आरोप लगा है. ये आरोप निक्की के परिजनों ने लगाया है. परिजनों के आरोप बाद से मामला और उलझते जा रहा है. पहले तो जांच में खुलासा हुआ कि सिलिंडर के ब्लास्ट से निक्की की मौत हुई थी. अब परिजनों के इस नए आरोप से विपिन के लिए उलझन बढ़ गई है. वहीं, कासना थाने के प्रभारी धर्मेंद्र शुक्ला का कहना है, ‘विपिन ने कहा कि उनके परिवार में रील्स बनाना और पार्लर चलाना स्वीकार्य नहीं. इसी बात पर विवाद हिंसक हो गया.’
मैं भारत सरकार का मुख्य चुनाव आयुक्त नहीं, मैं... TN शेषन का पुराना इंटरव्यू क्यों हो रहा वायरल
निक्की के परिवार आरोपी पति विपिन पर सोमवार को पुलिस को बतायाकि वह किसी दूसरी महिला के साथ छुट्टी पर जाने की प्लानिंग कर रहा था. उन्होंने कहा, ‘विपिन भाटी निक्की के बिना छुट्टी पर जाने की तैयारी में था. निक्की के परिवार वालो ने कहा कि उसका किसी दूसरी महिला के साथ संबंध में था. वह निक्की को छोड़कर छुट्टी पर जाने की तैयारी में था. निक्की को ये बात 21 अगस्त मृत्यू वाले दिन पता चली. इसी की वजह से दोनों के बीच 21 अगस्त को झगड़ा हुआ और निक्की की आग लगने से मौत हो गई
निक्की को विपिन की छुट्टी पर जाने की बात पता चल गई थी. वह इस बात से नाराज थी. मौत से एक दिन पहले से ही दंपति आपस में बात नहीं कर रहा था. अलग-अलग कमरों में रह रहा था. दोनों के बीच ये चुप्पी झगड़े की कारण बनी. साथ ही विपिन पर ये आरोप लग रहे हैं कि विपिन ने निक्की पर सभी सोशल मीडिया अकाउंट बंद करने का दबाव दिया था. घटना से कुछ मिनट पहले दंपति के बीच तीखी बहस हुई थी, जिसके दौरान विपिन ने कथित तौर पर निक्की को कई बार थप्पड़ मारा था.
क्या है ब्यूटी पार्लर वाली कहानी
निक्की के पुलिस से शिकायत में कहा कि 2022 में ही दोनों बेटियां ब्यूटी पार्लर खोलने की तैयारी में थीं. मैंने उनको सपोर्ट किया था. मैंने कहा था, ‘अगर तुम्हारे पति और ससुराल वाले तैयार हैं तो खोलो, मैं पैसे दूंगा.‘ ब्यूटी पार्लर खुलने के बाद निक्की का फोन आया था कि ससुराल वाले इससे बहुत खुश हैं. मोहल्ले में मिठाई बांट रहे हैं.
ब्यूटी पार्लर चलाने वाली ने बताई कहानी
बधपुरा में एक पार्लर और ट्रेनिंग देने वाली पूनम भाटी निक्की के बारे में बताते हुए कहती हैं कि कंचन 2023 में मेकअप कोर्स के लिए आई थीं. निक्की 2024 में एक डेमो के लिए मॉडल के रूप में शामिल हुई थीं
ये भी पढ़े
Post a Comment
Thanks for your feedback