नेपाल क्यों नहीं खेल रहा एशिया कप 2025? टी-20 वर्ल्ड कप में तो खूब की थी लड़ाई
Nepal Asia Cup: नेपाल क्रिकेट टीम न सिर्फ 2023 के एशिया कप का हिस्सा थी बल्कि 2024 में हुए टी-20 विश्व कप में भी खेली थी. फिर ऐसा क्या हुआ कि इस बार नेपाल एशिया कप 2025 में नहीं है
नई दिल्ली: हिंसा, बगावत और तख्तापलट के बीच नेपाल अचानक ही दुनिया के नक्शे में हॉटस्पॉट बन चुका है. जनरेशन जी (GenZ) ने सड़कों पर उतरकर ऐसी क्रांति लाई कि नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली को इस्तीफा देना पड़ा. आगे क्या होगा कोई नहीं जानता. देश में इमरजेंसी लागू हो चुकी है. जहां भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका सरीखे देश एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट में दम दिखा रहे हैं तो उनका पड़ोसी मुल्क नेपाल आग में जल रहा है.
एशिया कप क्यों नहीं खेल रहा नेपाल?
ये सवाल उठना लाजिमी है कि जब एशिया के दूसरे देश उपमहाद्वीप के सबसे बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे हैं तो नेपाल इससे क्यों दूर है? नेपाल ने पिछला एशिया कप और टी-20 वर्ल्ड कप दोनों खेला था. फिर ऐसा क्या हुआ कि इस बार नेपाल एशिया कप 2025 का हिस्सा नहीं है. इस बार तो टूर्नामेंट को छह टीम से बढ़ाकर आठ टीम का कर दिया गया था.
ये सवाल उठना लाजिमी है कि जब एशिया के दूसरे देश उपमहाद्वीप के सबसे बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे हैं तो नेपाल इससे क्यों दूर है? नेपाल ने पिछला एशिया कप और टी-20 वर्ल्ड कप दोनों खेला था. फिर ऐसा क्या हुआ कि इस बार नेपाल एशिया कप 2025 का हिस्सा नहीं है. इस बार तो टूर्नामेंट को छह टीम से बढ़ाकर आठ टीम का कर दिया गया था.
ACC का इवेंट है एशिया कप
इस सवाल का जवाब जानने के लिए थोड़ा क्रिकेट की बुनियाद समझ लेते हैं. दुनिया भर में क्रिकेट की सबसे बड़ी संस्था इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल है, जिसे आईसीसी कहते हैं. आईसीसी की ही तर्ज पर एशियाई देशों ने भी अपनी एक संस्था बनाई, जिसे एशियन क्रिकेट काउंसिल या ACC के नाम से जाना जाता है. इस ACC का काम एशिया में क्रिकेट को बढ़ावा देना है, जिसके बैनर तले एशिया कप होता है
इस सवाल का जवाब जानने के लिए थोड़ा क्रिकेट की बुनियाद समझ लेते हैं. दुनिया भर में क्रिकेट की सबसे बड़ी संस्था इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल है, जिसे आईसीसी कहते हैं. आईसीसी की ही तर्ज पर एशियाई देशों ने भी अपनी एक संस्था बनाई, जिसे एशियन क्रिकेट काउंसिल या ACC के नाम से जाना जाता है. इस ACC का काम एशिया में क्रिकेट को बढ़ावा देना है, जिसके बैनर तले एशिया कप होता है
पांच टीम को मिलती है डायरेक्ट एंट्री
एशियन क्रिकेट काउंसिल का फुल टाइम मेंबर होने के नाते भारत,पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान को टू्र्नामेंट में डायरेक्ट एंट्री मिलती है जबकि बचे तीन स्पॉट के लिए एक क्वालीफिकेशन टूर्नामेंट करवाया जाता है, जिसमें एसोसिएट लेवल की टीम खेलती हैं. इस टूर्नामेंट का नाम है ACC Men’s Premier Cup. इसी टूर्नामेंट से तय होता है कि एशिया कप की अन्य तीन टीम कौन होगी?
एशियन क्रिकेट काउंसिल का फुल टाइम मेंबर होने के नाते भारत,पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान को टू्र्नामेंट में डायरेक्ट एंट्री मिलती है जबकि बचे तीन स्पॉट के लिए एक क्वालीफिकेशन टूर्नामेंट करवाया जाता है, जिसमें एसोसिएट लेवल की टीम खेलती हैं. इस टूर्नामेंट का नाम है ACC Men’s Premier Cup. इसी टूर्नामेंट से तय होता है कि एशिया कप की अन्य तीन टीम कौन होगी?
ये भी पढ़े
Post a Comment
Thanks for your feedback