IND vs UAE: शुभमन गिल क्लीन बोल्ड, अभिषेक शर्मा ने जड़े 25 छक्के, प्रैक्टिस सेशन में क्या-क्या हुआ?

 

IND vs UAE: शुभमन गिल क्लीन बोल्ड, अभिषेक शर्मा ने जड़े 25 छक्के, प्रैक्टिस सेशन में क्या-क्या हुआ?



Asia Cup Shubman Gill Abhishek Sharma: यूएई के खिलाफ पहले मैच की पूर्व संध्या पर भारतीय टीम ने वैकल्पिक नेट सेशन रखा. अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने खुलकर शॉट्स लगाए

दुबई: आज रात आठ बजे से यूएई के खिलाफ मुकाबले के साथ भारतीय टीम एशिया कप में अपने अभियान का आगाज करने जा रही है. मैच की पूर्वसंध्या यानी मंगलवार को भारत का वैकल्पिक नेट सेशन हुआ. इस दौरान जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, संजू सैमसन और तेज गेंदबाज हर्षित राणा जैसे खिलाड़ियों ने आराम करने का फैसला किया.

अभिषेक के 25-30 छक्के
बाएं हाथ के ओपनर अभिषेक शर्मा का आक्रमक और कलात्मक स्ट्रोक-प्ले मंगलवार को भारत के ट्रेनिंग सेशन का मुख्य आकर्षण था. इस खब्बू बल्लेबाज ने गेंद को ज्यादा ताकत से नहीं मारा, लेकिन हाथों और आंखों के शानदार सामंजस्य से गेंद को दूर तक हवा में उड़ाने में सफल रहे. उनके शॉट पर कई गेंदें स्टेडियम के बाहर जाकर गिरीं. उन्होंने एक घंटे के अभ्यास के दौरान लगभग 25 से 30 छह रन वाले शॉट्स मारे
शुभमन गिल नेट बॉलर की गेंद पर बोल्ड
इस दौरान उपकप्तान शुभमन गिल भी शानदार लय में दिखे, उन्होंने सहजता के साथ क्रीज से बाहर निकल कर एक्स्ट्रा कवर के क्षेत्र में शॉट खेले. वह हालांकि स्थानीय नेट गेंदबाज की एक गेंद पर चूक गए और गेंद उनके ऑफ स्टंप से टकरा गई.
अर्शदीप ने बॉलिंग नहीं फिटनेस ट्रेनिंग की
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग कोच एड्रियन ले रॉक्स की निगरानी में फिटनेस अभ्यास किया. अर्शदीप सबसे पहले अभ्यास सत्र के लिए पहुंचे, लेकिन उन्होंने गेंदबाजी के बजाय अपनी फिटनेस पर ज्यादा ध्यान दिया. ले रॉक्स की देखरेख में उन्होंने 10, 20 और 40 मीटर पर रखे गए ‘कोन’ के साथ कई बार ‘स्प्रिंट और शटल’ अभ्यास किए, इसे आमतौर पर ‘ब्रोंको टेस्ट’ के रूप में जाना जाता है.

संजू का आराम, जितेश शर्मा ने की प्रैक्टिस
पीटीआई इस बात की पुष्टि कर सकता है कि बेंगलुरु में बीसीसीआई के उत्कृष्टता केंद्र में अर्शदीप ने तेज गेंदबाजों के बीच ‘ब्रोंको टेस्ट’ में टॉप पोजिशन हासिल किया था. सैमसन के अभ्यास सत्र के विश्राम करने के उलट विकेटकीपर जितेश शर्मा ने अपना अभ्यास जारी रखा. उन्होंने क्षेत्ररक्षण कोच टी दिलीप की देखरेख में मुश्किल कैच लपकने का अभ्यास किया.

ये भी पढ़े 

Post a Comment

Thanks for your feedback

Previous Post Next Post