WWDC 2025: iOS 26 में हुए 10 बड़े बदलाव, जो iPhone यूज करने का पूरा तरीका बदल सकते हैं!

 WWDC 2025: iOS 26 में हुए 10 बड़े बदलाव, जो iPhone यूज करने का पूरा तरीका बदल सकते हैं!


iOS 26 All Changes: Safari ब्राउजर में अब पेज पूरी स्क्रीन पर फैलते हैं जिससे कंटेंट ज्यादा दिखता है। अब अनजान नंबरों से आने वाले मैसेज एक अलग फोल्डर में चले जाएंगे और म्यूट रहेंगे जब तक आप उन्हें मंजूरी न दें।

iOS 26 All Changes: Apple ने WWDC 2025 में iOS 26 को ऑफिशियली अनवील कर दिया है। इस बार कंपनी ने सिर्फ कुछ फीचर्स नहीं, बल्कि पूरे सिस्टम को एक नई पहचान दी है। इंटरफेस से लेकर ऐप्स तक और कॉलिंग से लेकर गेमिंग तक, हर जगह छोटे-बड़े बदलाव iPhone यूजर्स के डेली एक्सपीरियंस को बेहतर करने के लिए लाए गए हैं। यहां जानिए iOS 26 में हुए 10 सबसे अहम बदलाव, जो आने वाले महीनों में आपके फोन को पूरी तरह नया बना सकते हैं।
 

Top 10 Changes in iOS 26

Liquid Glass इंटरफेस और नया डिजाइन

Apple के मुताबिक,iOS 26 में Apple ने "Liquid Glass" नाम का नया ट्रांसलूसेंट डिजाइन सिस्टम इंट्रोड्यूस किया है। इससे होम स्क्रीन, लॉक स्क्रीन, ऐप आइकन्स और विजेट्स ज्यादा क्लीन, फ्लुइड और पर्सनल नजर आते हैं। लॉक स्क्रीन पर अब 3D स्पैटियल वॉलपेपर भी सपोर्ट होते हैं।
 

Amazon Great Freedom Festival Sale: Dell, Acer, Lenovo और कई ब्रांड्स के परफॉर्मेंस लैपटॉप पर बड़ा डिस्काउंट

Apple Intelligence यानी नया AI सिस्टम

Apple ने iOS 26 में अपनी इन-हाउस AI टेक्नोलॉजी ‘Apple Intelligence' को लॉन्च किया है। इसमें ऑन-डिवाइस ट्रांसलेशन, इमेज जेनरेशन, स्मार्ट शॉर्टकट्स, ईमेल समरी और कंटेक्स्ट-बेस्ड सजेशन जैसे फीचर्स शामिल हैं, वो भी बिना डेटा शेयर किए।

Call Screening और Hold Assist

iPhone का Phone ऐप अब और स्मार्ट हो गया है। कॉल उठाने से पहले अब AI कॉल स्क्रीन करेगा और बता देगा कि कॉल क्यों किया जा रहा है। वहीं Hold Assist फीचर कॉल पर होल्ड होने की स्थिति में खुद आपको अलर्ट करेगा जब कोई लाइव एजेंट लाइन पर आएगा।
 

Messages ऐप में स्मार्ट फिल्टर और नए टूल्स

अब अनजान नंबरों से आने वाले मैसेज एक अलग फोल्डर में चले जाएंगे और म्यूट रहेंगे जब तक आप उन्हें मंजूरी न दें। इसके अलावा अब Messages में पोल बनाने, बैकग्राउंड कस्टमाइज करने और ग्रुप चैट में टाइपिंग इंडिकेटर जैसे फीचर्स भी जुड़ गए हैं।
 

Safari में ज्यादा प्राइवेसी और क्लीन इंटरफेस

Safari ब्राउजर में अब पेज पूरी स्क्रीन पर फैलते हैं जिससे कंटेंट ज्यादा दिखता है। साथ ही फिंगरप्रिंटिंग प्रोटेक्शन अब सभी वेबसाइट्स पर डिफॉल्ट इनेबल है, यानी ब्राउजिंग पहले से ज्यादा प्राइवेट हो गई है।
 

Notes ऐप में Markdown सपोर्ट

Notes ऐप अब ज्यादा प्रोफेशनल यूज के लिए तैयार है। इसमें Markdown एक्सपोर्ट फीचर आ गया है जो टेक राइटर्स और ब्लॉगर्स के लिए काफी काम आएगा।

Google Pixel Watch 4 धांसू हेल्थ फीचर्स और Gemini के साथ हुई लॉन्च, जानें सबकुछ

CarPlay को मिला स्मार्ट अपग्रेड

CarPlay में अब कॉल्स के लिए कॉम्पैक्ट व्यू, पिन की गई चैट्स और विजेट्स का सपोर्ट मिलेगा। साथ ही Messages के लिए Tapbacks भी अब CarPlay में काम करेंगे।

Apple Music में Lyrics ट्रांसलेशन और AutoMix

अब म्यूजिक सुनते समय आप किसी भी गाने का मतलब समझ पाएंगे, क्योंकि Apple Music में lyrics ट्रांसलेशन और प्रोनाउंसिएशन सपोर्ट आ गया है। AutoMix से गानों का ट्रांजिशन अब डीजे की तरह होगा।
 

नया गेमिंग हब: Apple Games ऐप

Apple ने पहली बार एक डेडिकेटेड Games ऐप लॉन्च किया है जो सभी गेम्स, Apple Arcade टाइटल्स और अपडेट्स को एक ही जगह लाता है। यहां से आप गेम्स डिस्कवर, ट्रैक और लॉन्च कर सकते हैं।
 

AirPods से अब फोटो क्लिक और रिकॉर्डिंग कंट्रोल

AirPods यूजर्स अब कैमरा को रिमोट की तरह यूज़ कर सकते हैं। स्टेम को दबाने से फोटो क्लिक या वीडियो रिकॉर्डिंग स्टार्ट/स्टॉप की जा सकती है, वो भी iPhone या iPad दोनों में।
 

WhatsApp पर गलती से डिलीट हो गई है किसी की चैट? इन 3 तरीकों से वापस रिकवर करें!

iOS 26 release date, time

iOS 26 का पब्लिक बीटा जुलाई में आएगा और फाइनल अपडेट फॉल 2025 में iPhone 11 और उससे ऊपर के मॉडल्स के लिए मिलेगा। अगर आप Apple Intelligence फीचर्स यूज करना चाहते हैं, तो iPhone 15 Pro, 15 Pro Max या iPhone 16 सीरीज की जरूरत होगी।

ये भी पढ़े  

Airtel Down: एयरटेल की इंटरनेट और कॉलिंग सर्विस ठप? कंपनी ने जारी किया बयान

Post a Comment

Thanks for your feedback

Previous Post Next Post