100W साउंड आउटपुट, LED सिंक लाइट फीचर वाले Inbase पार्टी स्पीकर्स भारत में हुए लॉन्च, जानें कीमत

 

100W साउंड आउटपुट, LED सिंक लाइट फीचर वाले Inbase पार्टी स्पीकर्स भारत में हुए लॉन्च, जानें कीमत


Inbase Technologies ने अपने पार्टी स्पीकर लाइनअप को एक्सपैंड करते हुए नए Boom Party 210 और Boom Party 110 स्पीकर्स लॉन्च कर दिए हैं। कंपनी का दावा है कि ये दोनों स्पीकर्स 100W का पावरफुल और बेस-हेवी साउंड आउटपुट देते हैं, जो किसी भी पार्टी या म्यूजिक सेशन का माहौल बना सकते हैं। इनमें 8 घंटे तक का बैकअप दिया गया है और दोनों मॉडल्स के साथ वायरलेस कराओके माइक्रोफोन, रिमोट कंट्रोल और डेडिकेटेड गिटार पोर्ट भी शामिल है।

Inbase ने Boom Party 210 और 110 को एक ही इंट्रोडक्टरी प्राइस यानी 9,499 रुपये में उपलब्ध कराया है। यूजर्स इन स्पीकर्स को Amazon, Flipkart और कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीद सकते हैं। इसके अलावा ये ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर भी मौजूद रहेंगे। दोनों मॉडल्स को ट्रॉली-स्टाइल डिजाइन के साथ पेश किया गया है जिसमें व्हील्स और पुल हैंडल मौजूद है, ताकि इन्हें आसानी से कहीं भी कैरी किया जा सके।

स्पीकर्स के डिजाइन में LED Sense Light फीचर भी दिया गया है, जो म्यूजिक बीट्स के साथ सिंक होकर पार्टी मूड को और ज्यादा हाई कर सकता है। कंपनी का कहना है कि उसने खासतौर पर कराओके लवर्स को ध्यान में रखते हुए इस लाइनअप को डिजाइन किया है। इसमें दिए गए दो वायरलेस माइक के साथ डुएट परफॉर्मेंस की जा सकती है। माइक्रोफोन के लिए वॉल्यूम और इफेक्ट्स कंट्रोल भी दिए गए हैं। इसके अलावा गिटार प्लग-इन के लिए एक डेडिकेटेड पोर्ट मौजूद है, जिसमें बेस, इको और वॉल्यूम एडजस्टमेंट की सुविधा मिलती है।

Amazfit Bip 6 Review : वैल्यू फॉर मनी

कनेक्टिविटी के मामले में Boom Party 210 और 110 में Bluetooth, AUX, USB, SD कार्ड और FM रेडियो सपोर्ट दिया गया है। साथ ही, रिमोट कंट्रोल से इन्हें दूर से ऑपरेट किया जा सकता है। स्पीकर्स में प्री-ट्यूनड EQ मोड्स भी मौजूद हैं।

Inbase Boom Party 210 और 110 स्पीकर्स की कीमत क्या है?

दोनों मॉडल्स का इंट्रोडक्टरी प्राइस 9,499 रुपये रखा गया है।

ये स्पीकर्स कहां से खरीदे जा सकते हैं?

Amazon, Flipkart, Inbase की ऑफिशियल वेबसाइट और सभी बड़े ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स से खरीदे जा सकते हैं।

बैटरी बैकअप कितना मिलता है?

Boom Party 210 और 110 स्पीकर्स एक बार चार्ज करने पर 8 घंटे तक का प्ले टाइम देने का दावा करते हैं।

क्या इसमें कराओके सपोर्ट है?

हां, इसमें दो वायरलेस माइक्रोफोन और कराओके मोड दिया गया है, जिससे डुएट भी आसानी से गाया जा सकता है।

क्या गिटार कनेक्ट किया जा सकता है?

हां, इसमें डेडिकेटेड गिटार पोर्ट है जिसमें बेस, इको और वॉल्यूम कंट्रोल के साथ हाई-क्वालिटी आउटपुट मिलता है।

कौन-कौन से कनेक्टिविटी ऑप्शन मिलते हैं?

Bluetooth, AUX, USB, SD कार्ड और FM रेडियो सपोर्ट शामिल है।

ये भी पढ़िए 

57 की उम्र में आंखें नहीं, लेकिन AI वाले स्मार्ट चश्मे के साथ नौकरी पर  लौटा शख्स!

Post a Comment

Thanks for your feedback

Previous Post Next Post