UP: 'भाई प्लीज, मेरा वीडियो वायरल मत...', खूब गिड़गिड़ाई; जान देने से पहले मां को भेजे संदेश में बयां की बेबसी

 

UP: 'भाई प्लीज, मेरा वीडियो वायरल मत...', खूब गिड़गिड़ाई; जान देने से पहले मां को भेजे संदेश में बयां की बेबसी




Cyber Fraud in UP: गोरखपुर के गोला थाना क्षेत्र की युवती ने खुदकुशी से पहले मां के नाम एक वीडियो संदेश छोड़ा है। इस संदेश में उसने अपने साथ ही आपबीती का जिक्र तो किया ही है अपनी बेबसी भी बयां की है। वीडियो में युवती कहती दिख रही है-अम्मा! इन्होंने वीडियो बनाकर मुझे बहुत परेशान किया। मुझे न चाहते हुए भी ये सब करना पड़ रहा है।

Gorakhpur Cyber Fraud Extortion Case: गोरखपुर के गोला थाना क्षेत्र के एक गांव की 27 वर्षीय युवती ने बृहस्पतिवार की रात फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। परिजनों के अनुसार, साइबर ठग अश्लील वीडियो भेजकर उसे ब्लैकमेल कर रुपये मांग कर रहे थे। युवती ने कुछ रुपये दिए भी थे। जब उसने रुपये देने बंद कर दिए तो आरोपियों ने फिर से धमकाना शुरू कर दिया। तंग आकर युवती ने आत्महत्या कर ली।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। शुक्रवार की शाम परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया। युवती ने आत्महत्या करने से पहले अपनी मां को संबोधित एक वीडियो बनाकर आपबीती बताई है।

जानकारी के अनुसार, युवती को कुछ दिनों से एक अज्ञात इंटरनेट नंबर से धमकी भरे कॉल आ रहे थे। कॉल करने वाला उससे रुपये की मांग कर रहा था और नहीं देने पर अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहा था। युवती ने कई बार में 60,000 से अधिक रुपये भेजे भी लेकिन ब्लैकमेलर और रुपयों की मांग कर रहे थे।
युवती, मां के साथ गांव में रहती थी। उसकी मां की एक छोटी सी दुकान है और पिता जम्मू-कश्मीर में मजदूरी करते हैं। युवती का बड़ा भाई भी दूसरे प्रदेश में कमाता है। बृहस्पतिवार की रात नौ बजे के करीब मां कमरे में गई तो युवती का शव पंखे से फंदे के सहारे लटक रहा था। 

पड़ोसियों ने जानीपुर चौकी को सूचना दी। पुलिस को युवती के मोबाइल फोन से कुछ स्क्रीनशॉट, ऑडियो और खुदकुशी से पहले बनाया गया वीडियो मिला है। गोला थाना प्रभारी निरीक्षक अंजुल कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि साइबर ठगी का मामला है। तहरीर मिली है। युवती के मोबाइल फोन की जांच कराई जा रही है।
अम्मा! मुझे माफ करना...मेरे नसीब में यही लिखा था
गोरखपुर के गोला थाना क्षेत्र की युवती ने खुदकुशी से पहले मां के नाम एक वीडियो संदेश छोड़ा है। इस संदेश में उसने अपने साथ ही आपबीती का जिक्र तो किया ही है अपनी बेबसी भी बयां की है। वीडियो में युवती कहती दिख रही है-अम्मा! इन्होंने वीडियो बनाकर मुझे बहुत परेशान किया। मुझे न चाहते हुए भी ये सब करना पड़ रहा है। अम्मा! तुम अच्छे से रहना। आपको इस बारे में नहीं बताया क्योंकि आप भी परेशान हो जातीं। मुझे माफ कर देना।

आगे उसने में वीडियो में कहा-वीडियो वायरल की धमकी देने वाले दो लोगों ने मिलकर जीना मुश्किल कर दिया। मेरे नसीब में यही लिखा था। अम्मा! मैं बुरी तरह फंस गई हूं, अब इससे छुटकारा पाना चाहती हूं। इस मैसेज को भेजने के बाद ही युवती ने घर के एक कमरे में छत पर फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली।

पैरों की नसों में दर्द से हैं परेशान तो आजमाएं ये 5 घरेलू उपाय, जल्द मिलेगी राहत

पुलिस को युवती के मोबाइल फोन से कुछ वीडियो मैसेज और भी मिले हैं। इसमें वह जालसाजों के सामने गिड़गिड़ा रही है। फिर भी जालसाज उसे कॉल कर वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहे हैं। ब्लैकमेल कर रुपये की डिमांड भी कर रहे हैं। वीडियो में अलग-अलग व्यक्ति युवती से बात करते दिख रहे हैं।

'आपको अपना समझकर विश्वास करती थी'
बातचीत का ऑडियो-वीडियो मिलने के बाद घरवाले भी आरोपियों के बारे में जानना चाह रहे हैं। इसमें युवती ने कहा- भाई प्लीज, वीडियो वायरल मत करना, रुपये का इंतजाम करके आपको भेजती हूं। थोड़ा समय और लगेगा, किसी और से मांग कर भेजती हूं। मैं आपको अपना समझकर विश्वास करती थी। आप मेरा वीडियो बनाते रहे। अब ब्लैकमेल कर रहे हो...। 

वीडियो में युवती कह रही है- मैं तुम पर विश्वास करती रही। मुझसे कहते थे कि मैं तुम्हारा हसबैंड हूं, तुम मेरी वाइफ हो। इसलिए मुझे भी विश्वास होता चला गया। जो कुछ फोन पर कहते गए, वो करती गई। तुम मेरा वीडियो बना रहे थे, मुझे जरा भी पता नहीं चला। तुमने वीडियो दूसरे युवक को भी भेज दिया। वह भी कॉल कर रुपये मांग रहा है।

आडियो-वीडियो को सुनने के बाद यही लग रहा है कि युवती के साथ वीडियो कॉल पर बात करते समय ही रिकॉर्डिंग की गई है। इसे वायरल की धमकी देकर रुपये की डिमांड की जा रही थी।

चेहरे पर मुल्तानी मिट्टी में क्या मिलाकर लगाएं? जानें 5 चीजें जिनसे बढ़ जाएगी त्वचा की चमक

मरने के बाद भी आई कॉल, आरोपी बोला- भूल गई क्या...
सहेली ने बताया कि युवती ने उससे कई जानकारियां साझा की थीं। उसके मोबाइल फोन में कई एआई जेनरेटेड फोटो भेजे गए थे। करीब 60 हजार रुपये से अधिक रकम उसने भेजी थी। उसके मोबाइल फोन में इसके साक्ष्य हैं। 14 अगस्त को अपराह्न तीन बजे ऊपर के कमरे में चली गई।

इसके बाद युवती ने सीढ़ी वाला दरवाजा बंद कर लिया। जिस कमरे में फंदा लगाया, उसका दरवाजा खुला था। बेड पर दो टेबल और उसके ऊपर दो तकिया लगाकर फंदे पर झूल गई थी। रात में जब सीढ़ी का दरवाजा किसी तरह खोलकर परिवार के लोग अंदर गए तब युवती फंदे से लटकी मिली।

उसके मोबाइल फोन पर लगातार व्हाट्सएप कॉल आ रही थी। परिवार के लोगों ने कॉल रिसीव की। तब उधर से बोला- मेरा फोन क्यों नहीं उठा रही हो, भूल गई क्या कहे थे तुमसे करने के लिए। इधर से परिवार के लोगों ने बताया कि उसने खुदकुशी कर ली। तब जालसाज ने कॉल कट कर दी।
भाई ने पुलिस को दी तहरीर
युवती की मौत के बाद उसके बड़े भाई ने पुलिस को तहरीर दी है। इसमें लिखा है कि बहन ने 14 अगस्त को फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। जानकारी होने पर फंदे से लटकी बहन के शव को नीचे उतारा। इसके बाद डायल 112 पर फोन करके पुलिस को सूचना दी। बहन के मोबाइल से जानकारी मिली है कि वह साइबर फ्रॉड का शिकार हो गई थी।

Breaking News : राहुल गांधी के सपोर्ट में उतरी डिंपल यादव, चुनाव आयोग के खिलाफ खोला मोर्चा

उसे विभिन्न नंबरों से धमकी देकर रुपये मांगे जा रहे थे। नहीं देने पर उसका अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दी जा रही थी। बहन ने कुछ रुपये भी जालसाजों के खाते में भेजे थे। इसका साक्ष्य भी बहन के मोबाइल में है। किसी भी हाल में बहन और परिवार के लोगों को न्याय दिलाया जाए। यह तहरीर भाई ने चौकी इंचार्ज को दी है।

पहले की दोस्ती फिर मांगने लगे रुपये
बताया जा रहा है कि जालसाजों ने पहले युवती से दोस्ती की। उसे भरोसे में लेकर बात करते रहे। अक्सर जालसाज युवती को वीडियो कॉल करते थे। इसी दौरान उसकी स्क्रीन रिकॉर्डिंग कर फेक वीडियो बना लिया। बाद में इसी को दिखाकर वह धमकी देने लगे। शुरू में युवती ने डरकर रुपये भी भेजे लेकिन में अंत में वह तंग आ गई और आत्मघाती कदम उठा लिया।
वीडियो वायरल करने की धमकी पर न भेजें रुपये
साइबर एक्सपर्ट उपेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि अगर कोई आपका वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर रहा है तो इस स्थिति में आपको घबराने की जरूरत नहीं है। इस दौरान सबसे पहले ब्लैकमेलर के नंबर और दूसरी जरूरी जानकारी को इकट्ठा करना है। ये जानकारियां काफी महत्वपूर्ण हैं, सबूत के तौर पर काम आएंगी।

इसके बाद आप इन सभी साक्ष्यों के साथ cybercrime.gov.in पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। इसके अलावा 1930 पर कॉल कर भी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। शिकायत के बाद तुरंत कार्रवाई की जाएगी।

Asia Cup 2025: ‘… की जरूरत टीम इंडिया को’, श्रेयस को लेकर आकाश चोपड़ा ने कही बड़ी बात

ध्यान देने वाली बात है कि अगर कोई आपका वीडियो वायरल करने की धमकी देकर रुपये मांगता है तो आपको उस व्यक्ति को रुपये देने की गलती नहीं करनी है। रुपये देने के बाद भी वह व्यक्ति बार-बार रुपये की मांग करेगा। इसमें आपकी जीवनभर की कमाई खत्म हो सकती है।

मामले की जांच की जा रही है। केस दर्ज कर साक्ष्यों के आधार पर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जाएगी
ये भी पढ़े 

Trendy Lipstick Shade: पाएं हीरोइन जैसा स्टाइलिश लुक, ट्राय करें ये 6 ट्रेंडी लिपस्टिक शेड्स


Post a Comment

Thanks for your feedback

Previous Post Next Post