Asia Cup 2025: ‘… की जरूरत टीम इंडिया को’, श्रेयस को लेकर आकाश चोपड़ा ने कही बड़ी बात
Asia Cup 2025: एशिया कप से पहले आकाश चोपड़ा ने श्रेयस अय्यर की जोरदार वकालत की. IPL और चैंपियंस ट्रॉफी में धमाकेदार प्रदर्शन के बाद अय्यर पर चर्चा तेज. क्या तिलक वर्मा को बाहर करके मिलेगा मौका?
चैंपियंस ट्रॉफी में बने टीम इंडिया के संकटमोचक
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में श्रेयस अय्यर भारत के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज रहे. उन्होंने पांच मैचों में 243 रन बनाए और भारत की खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाई. दो अर्धशतक और 79 रन की बेस्ट पारी के साथ उन्होंने बीच के ओवरों में लगातार रन बनाए. आकाश चोपड़ा का कहना है कि “उस टूर्नामेंट में कोई भी भारतीय बल्लेबाज अय्यर जितना प्रभावी नहीं था. वह विपक्षी पर दबाव बनाते और साथी बल्लेबाज को राहत देते.”
कम हो जाएगा लिवर से जुड़ी बीमारियों का खतरा, खाने-पीने की इन चीजों का सेवन करने से बचें
IPL 2025 में दिखाया दम
इसके बाद IPL 2025 में अय्यर ने अपने करियर का सबसे शानदार सीजन खेला. पंजाब किंग्स की कप्तानी करते हुए उन्होंने 17 मैचों में 604 रन बनाए. उनका औसत 50 से ऊपर और स्ट्राइक रेट 175 रहा. छह अर्धशतक लगाए और एक पारी में नाबाद 97 रन बनाए. उनकी कप्तानी और बल्लेबाजी की बदौलत पंजाब 2014 के बाद पहली बार फाइनल में पहुंचा, हालांकि टीम को RCB के खिलाफ 6 रन से हार मिली.
IPL ही सेलेक्शन का पैमाना
चोपड़ा ने साफ कहा कि IPL से ही अक्सर खिलाड़ियों को टी20 टीम में एंट्री मिलती है. उन्होंने कहा, “जैसे वरुण चक्रवर्ती, रिंकू सिंह, अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन को मौके मिले, वैसे ही श्रेयस अय्यर को भी मिलना चाहिए. उन्होंने हर तरह के दबाव में रन बनाए और दिखाया कि वह टीम के लिए कितने जरूरी हैं
ये भी पढ़िए
Post a Comment
Thanks for your feedback