नवरात्र से दिवाली तक स्वदेशी मेला लगाएं... GST दरों में कटौती पर PM मोदी का NDA सांसदों को सुझाव

नवरात्र से दिवाली तक स्वदेशी मेला लगाएं... GST दरों में कटौती पर PM मोदी का NDA सांसदों को सुझाव



PM Modi News: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एनडीए सांसदों को स्वदेशी मेला आयोजित करने और जीएसटी दर में कटौती पर व्यापारियों संग बैठकें करने की सलाह दी. उन्होंने एनडीए सांसदों को उपराष्ट्रपति चुनाव पर भी मार्गदर्शन दिया

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) सांसदों से भारत में निर्मित उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए नवरात्र से दिवाली तक ‘स्वदेशी मेला’ आयोजित करने और जीएसटी दर में कटौती पर व्यापारियों के साथ बैठकें करने को कहा. उपराष्ट्रपति चुनाव की पूर्व संध्या पर आयोजित सांसदों की बैठक में उनके भाषण का मुख्य विषय ‘स्वदेशी’ था.

सूत्रों ने बताया कि मोदी ने कहा कि उनकी सरकार द्वारा माल एवं सेवा कर (जीएसटी) दरों में कटौती से एक लहर पैदा हुई है और उन्होंने सांसदों से कहा कि वे जनता के साथ बैठकें करके इस संदेश को उन तक पहुंचाएं. सूत्रों ने बताया कि उन्होंने उनके (सांसदों के) निर्वाचन क्षेत्रों में विशेष मेले आयोजित करके भारत में निर्मित उत्पादों को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर बल दिया. उन्होंने बताया कि मोदी ने सांसदों को सलाह दी कि वे मंगलवार को होने वाले उपराष्ट्रपति चुनाव में सही तरीके से मतदान करें, ताकि कोई भी वोट बर्बाद न हो.
सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन करीब 40 मिनट का था. इस दौरान उन्होंने कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर सांसदों को नसीहत दी और भारत के आगे आने वाले दिनों में क्या चुनौतियां हैं, उसका भी जिक्र किया. उपराष्ट्रपति चुनाव में किन बातों का ध्यान रखना है? पीएम मोदी ने यह भी बीजेपी सांसदों को बताया. पीएम मोदी का कहना था कि निर्वाचन अधिकारी जो कलम दे उसी का सतर्कता से इस्तेमाल किया जाए और जो नियम है उनका पालन वोटिंग के वक्त किया जाए
पीएम मोदी का कहना था कि भारत एक विशाल देश है बड़ा देश है लिहाजा उसके सामने चुनौतियां भी हैं और उसका मिलकर सामना करना चाहिए. पीएम मोदी ने जीएसटी रिफॉर्म का भी जिक्र किया और कहा कि यह आने वाले दिनों में यह देश के हित के लिए है, कारोबारी के कल्याण के लिए है. पीएम मोदी का सांसदों को कहना था ‘मेक इन इंडिया’ प्रोडक्ट के बारे में आम जनमानस तक ये बातें पहुंचाएं. संबोधन के दौरान पीएम ने देश में आई बाढ़ का भी जिक्र किया और सांसदों को राहत बचाव कार्य में अपना योगदान भी देने को कहा.
ये भी पढ़े 

नेहरू की मंगवाई कार बनी तलाक की वजह! सुनकर लोग बोले- सच में ये भी हो सकता है?

Post a Comment

Thanks for your feedback

Previous Post Next Post