भारत और चीन की हॉकी टीमें सुपर फोर मैच में कब और कहां होंगी आमने सामने, कितने बजे से खेला जाएगा मैच, कहां देखें लाइव मुकाबला
IND vs CHA Hockey Live Stream: भारत और चीन हॉकी एशिया कप सुपर फोर मैच में शनिवार (6 सितंबर) को टकराएंगे. यह मैच बिहार के राजगीर हॉकी स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. भारतीय टीम के लिए यह मैच बेहद अहम है. फाइनल में पहुंचने के लिए उसे ड्रॉ काफी है
नई दिल्ली. भारतीय हॉकी टीम एशिया कप सुपर फोर मैच में आज (शनिवार) चीन से टकराएगी. मौजूदा टूर्नामेंट में भारत अभी तक अजेय है. सुपर फोर के अपने पहले मैच में भारत ने साउथ कोरिया से ड्रॉ खेला था जबकि दूसरे मैच में मलेशिया को मात दी थी. हरमनप्रीत सिंह की अगुआई वाली भारतीय टीम अगर चीन के खिलाफ ड्रॉ भी खेलती है तो भी उसे फाइनल का टिकट मिल जाएगा. भारतीय कप्तान हरमनप्रीत सिंह शानदार फॉर्म में हैं. पिछली बार जब भारत और चीन की टीमें आमने-सामने हुई थीं, तो भारत ने चीन को 4-3 के अंतर से हराया था. फाइनल में जगह बनाने के लिए भी वह ऐसा ही करना चाहेगा.
अगर भारत चीन के खिलाफ जीत जाता है, तो यह खिताबी मुकाबले में उसकी जगह पक्की कर देगा क्योंकि कोई भी अन्य टीम 7 अंकों तक नहीं पहुंच सकती.टीम इंडिया के लिए ड्रॉ भी काफी होगा, क्योंकि तब मलेशिया या कोरिया में से कोई एक ही भारत से आगे निकल सकता है. लेकिन अगर भारत चीन से हार जाता है, तो मलेशिया बनाम कोरिया का परिणाम मायने रखेगा. अगर मलेशिया जीतता है और भारत हारता है, तो मलेशिया चीन के साथ 6 अंकों के साथ फाइनल में पहुंच जाएगा. अगर मलेशिया बनाम कोरिया ड्रॉ होने के बाद भारत हार जाता है, तो गोल अंतर मायने रखेगा. इसलिए भारत को भारी हार से बचना होगा
भारत और चीन (IND vs CHA) के बीच एशिया कप 2025 हॉकी सुपर 4 मैच 6 सितंबर को खेला जाएगा. यह मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे शुरू होगा. भारत और चीन के बीच एशिया कप हॉकी मैच की लाइव स्ट्रीमिंग भारत में सोनी लिव (SonyLiv) ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी.मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर उपलब्ध होगा
हॉकी एशिया कप के लिए भारत का स्क्वॉड: कृष्ण पाठक, सूरज करकेरा, सुमित, जरमनप्रीत सिंह, संजय, हरमनप्रीत सिंह (कप्तान), अमित रोहिदास, जुगराज सिंह, राजिंदर सिंह, राज कुमार पाल, हार्दिक सिंह, मनप्रीत सिंह, विवेक सागर प्रसाद, मनदीप सिंह, शिलानंद लाकड़ा, अभिषेक, सुखजीत सिंह, दिलप्रीत सिंह. रिजर्व: नीलम संजीव ज़ेस, सेल्वम कार्थी
Post a Comment
Thanks for your feedback