पाकिस्तान के क्वेटा में BNP की रैली में धमाका, हमले में 15 लोगों की मौत, किसी संगठन ने नहीं ली जिम्मेदारी

 

पाकिस्तान के क्वेटा में BNP की रैली में धमाका, हमले में 15 लोगों की मौत, किसी संगठन ने नहीं ली जिम्मेदारी



Pakistan Quetta Blast: सरदार अताउल्लाह मेंगल की चौथी पुण्यतिथि के मौके पर आयोजित रैली के समापन के बाद ये धमाका हुआ. घटना के बाद प्रांतीय स्वास्थ्य मंत्री बख्त मुहम्मद काकर ने बताया कि 15 लोगों की मौत हुई है.

पाकिस्तानके क्वेटा शहर में बड़ा धमाका हुआ है. बताया जा रहा है कि ये फिदायीन धमाका था और बलूचिस्तान नेशनल पार्टी की ओर से आयोजित सार्वजनिक रैली के समाप्त होने के तुरंत बाद हुआ. इस आत्मघाती बम विस्फोट में कम से कम 14 लोग मारे गए और 35 अन्य घायल हो गए. पाकिस्तान के अखबार ‘द एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ के मुताबिक यह विस्फोट सरियाब क्षेत्र में शाहवानी स्टेडियम के पास हुआ.

मंगलवार रात को सरदार अताउल्लाह मेंगल की चौथी पुण्यतिथि के मौके पर आयोजित रैली के समापन के बाद ये धमाका हुआ. घटना के बाद प्रांतीय स्वास्थ्य मंत्री बख्त मुहम्मद काकर ने इसमें मरने वाले और घायल लोगों की संख्या की पुष्टि की है. ‘द डॉन’ अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक अधिकारियों ने बताया कि हमला फिदायीन था और रैली खत्म होने के 15 मिनट बाद हुआ.

पार्किंग वाली जगह पर धमाका

बताया जा रहा है कि हमलावर ने पार्किंग क्षेत्र में विस्फोटकों से लदी अपनी जैकेट में उस समय विस्फोट कर दिया, जब लोग रैली में भाग लेने के बाद वहां से निकल रहे थे. डॉन की रिपोर्ट की मानें तो रैली का नेतृत्व कर रहे बीएनपी प्रमुख अख्तर मेंगल को कोई चोट नहीं आई क्योंकि विस्फोट उस वक्त हुआ जब वह घर के लिए निकल रहे थे.इस रैली में पख्तूनख्वा मिल्ली अवामी पार्टी के प्रमुख महमूद खान अचकजई, अवामी नेशनल पार्टी के असगर खान अचकजई और नेशनल पार्टी के पूर्व सीनेटर मीर कबीर मुहम्मद शाई भी रैली में मौजूद थे. हालांकि इनमें से किसी को कोई चोट नहीं आई

रैली में शामिल नेता सुरक्षित

प्रांतीय असेंबली के पूर्व बीएनपी सदस्य मीर अहमद नवाज बलूच और पार्टी के केंद्रीय श्रम सचिव मूसा जान समेत कई पार्टी कार्यकर्ता और समर्थक घायल हो गए. बीएनपी प्रमुख मेंगल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में पुष्टि की कि वह सुरक्षित हैं, लेकिन अपने कार्यकर्ताओं की मौत से बेहद दुखी हैं. उन्होंने दावा किया कि विस्फोट में 15 बीएनपी कार्यकर्ताओं की जान चली गई.बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री मीर सरफराज बुगती ने हमले की निंदा करते हुए इसे मानवता के दुश्मनों द्वारा किया गया कायराना कृत्य बताया. अब तक किसी समूह ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है.
मंगलवार को ही बलूचिस्तान में ईरान सीमा के पास एक और बम धमाका हुआ, जिसमें पांच अर्धसैनिक बल के जवान मारे गए और चार घायल हुए. यह हमला एक काफिले को निशाना बनाकर किया गया था. तीसरा हमला खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के बन्नू शहर में हुआ, जहां एक आत्मघाती हमलावर ने अर्धसैनिक मुख्यालय को निशाना बनाया. इस हमले में 6 सैनिकों की मौत हो गई. पाकिस्तानी सेना ने इस हमले की पुष्टि की है.

ये भी पढ़े  

Post a Comment

Thanks for your feedback

Previous Post Next Post