DUSU Election: डूसू चुनाव से पहले छात्रों को U-Special बसें और मेट्रो किराए में छूट, क्या ABVP को मिलेगा फायदा?
DUSU Election 2025 : दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव को लेकर राजनीतिक बिसात बिछने लगी है. दिल्ली सरकार ने स्पेशल बसें चलाकर और मेट्रो पास में छूट का ऐलान करके दांव चल दिया है. इसका लाभ एबीवीपी को मिल सकता है.
DUSU Election 2025 : दिल्ली यूनिवर्सिटी में राजनीतिक पारा चढ़ने लगा है. दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव (DUSU Election) के लिए मतदान 18 सितंबर को होगा. डूसू चुनाव से पहले दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने छात्रों के लिए दो बड़े तोहफे का ऐलान किया. पहले उन्होंने यूनिवर्सिटी को 25 यू-स्पेशल बसों की सुविधा उपलब्ध कराई. इसके बाद छात्रों को मेट्रो किराए में 50% छूट का ऐलान किया.
दोनों कदम का मकसद छात्रों की दैनिक यात्रा को सुलभ और किफायती बनाना है. वहीं, राजनीतिक दृष्टि से यह फैसला DUSU चुनाव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के लिए भी फायदेमंद साबित हो सकता है.
डीयू को 25 स्पेशल बसों का तोहफा
मुख्यमंत्री देखा गुप्ता ने हाल ही में डीयू कैंपस में 25 इलेक्ट्रिक यू-स्पेशल बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था. इन वातानुकूलित बसों में लाइव रेडियो चैनल, क्यूआर कोड के माध्यम से टिकटिंग और वॉट्सएप इंटीग्रेशन जैसी अत्याधुनिक सुविधाएं हैं. दिल्ली सरकार ने मेट्रो किराए में भी छूट का ऐलान किया है. इस फैसले से भी छात्रों को रोजाना यात्रा की लागत में सीधा लाभ मिलेगा. डीयू के छात्र इसकी मांग लंबे समय से कर रहे थे
डीयू के छात्रसंघ चुनाव पर नजर रखने वाले राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि छात्र संगठनों के लिए ऐसे मुद्दे हमेशा महत्वपूर्ण रहे हैं. जबक किसी पार्टी या संगठन की नीति से सीधे छात्रों की रोजमर्रा के जीवन से जुड़ी होती हैं, तो उसकी लोकप्रियता बढ़ जाती है. . U-Special बसों और मेट्रो किराए में छूट की यह पहल छात्रों की दैनिक यात्रा की समस्याओं को कम करती है और उन्हें बेहतर सुविधा प्रदान करती है. ऐसे में, ABVP को छात्र चुनावों में इसका राजनीतिक लाभ मिल सकता है.
एबीवीपी लंबे समय से कर रही थी मांग
एबीवीपी लंबे समय से छात्रों के लिए सस्ती और सुरक्षित परिवहन व्यवस्था की मांग कर रही थी. दिल्ली सरकार की ओर से इन घोषणाओं को लागू करने से एबीवीपी की छवि एक सक्रिय और छात्रों की समस्याओं को समझने वाली पार्टी के रूप में मजबूत होती दिख रही है
ये भी पढ़े
Post a Comment
Thanks for your feedback