Bihar Chunav: 15 सितंबर से पहले क्यों हो रही है RJD की अहम बैठक, तेजस्वी बना रहे कौन सी रणनीति?
Bihar Chunav: बैठक तेजस्वी यादव की अध्यक्षता में एक पोलो रोड स्थित उनके आवास पर होगी. आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए यह बैठक बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है. सूत्रों के अनुसार बैठक में आरजेडी के नेता सीट शेयरिंग को लेकर भी चर्चा करेंगे
पटना. बिहार चुनाव के तारीखों की घोषणा कभी भी हो सकती है. वहीं, इससे पहले अलग-अलग गठबंधन और राजनीतिक पार्टियों की अहम बैठक भी शुरू हो गयी है. सीट शेयरिंग को लेकर महागठबंधन की 15 सितंबर को होने वाली अहम बैठक से पहले आज आरजेडी विधायक दल की महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गयी. इस बैठक में आरजेडी चुनाव से जुड़ी रणनीतियों को लेकर पार्टी के तमाम नेताओं के साथ चर्चा करेगी.
मिली जानकारी के अनुसार RJD ने आज दोपहर दोपहर में विधायक दल की बैठक बुलाई है. यह बैठक तेजस्वी यादव की अध्यक्षता में एक पोलो रोड स्थित उनके आवास पर होगी. आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए यह बैठक बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है. सूत्रों के अनुसार बैठक में आरजेडी के नेता सीट शेयरिंग को लेकर भी चर्चा करेंगे. दरअसल 15 सितंबर को महागठबंधन की महत्वपूर्ण बैठक होने वाली है. इस बैठक में बिहार चुनाव को लेकर सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय किया जाएगा. ऐसे में महागठबंधन की बैठक से पहले तेजस्वी यादव आरजेडी के नेताओं के साथ महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा करेंगे.
बैठक में तेजस्वी यादव सीट शेयरिंग, प्रत्याशियों के चयन, चुनाव प्रचार, गठबंधन के सहयोगियों के साथ समनव्य समेत चुनाव से जुड़ी अन्य रणनीतियों को लेकर चर्चा करेंगे और पार्टी के लोगों को कई महत्वपूर्ण टिप्स भी देंगे. सूत्रों के अनुसार, महागठबंधन की अगली बैठक 15 सितंबर तक आयोजित की जाएगी, जिसमें सीट शेयरिंग का फ़ॉर्मूला फाइनल किया जाएगा. जानकारी के मुताबिक, इस बैठक में कांग्रेस नेता राहुल गांधी, राजद नेता तेजस्वी यादव, सीपीआई(एमएल) के दीपंकर भट्टाचार्य, वीआईपी के मुकेश सहनी समेत गठबंधन के अन्य दिग्गज नेता शामिल होंगे। इस बैठक में न केवल सीटों का बंटवारा तय होगा, बल्कि प्रत्याशियों के चयन पर भी चर्चा होगी. ऐसे में इस बैठक से पहले तेजस्वी यादव पार्टी के अंदर महत्वपूर्ण विषयों पर सहमति लेना चाहते हैं.
बता दें, महागठबंधन में कई दौर की बैठकें हो चुकी हैं. लेकिन, अभी तक सीट शेयरिंग पर कोई अंतिम सहमति नहीं बनी. सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस 70 सीटों की मांग कर रही है. वहीं वीआईपी के मुकेश सहनी 60 सीटों की उम्मीद कर रहे हैं. जबकि लेफ्ट पार्टी 60 से 65 सीटों की मांग कर रही है. हालांकि आरजेडी की तरफ सीटों को लेकर अभी तक कोई दावेदारी नहीं ठोकी गयी है. आरजेडी का कहना है कि सभी लोग मिलकर चुनाव लड़ेंगे. पशुपति पारस की राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी की भागीदारी भी चर्चा में है, लेकिन उनकी सीटों का हिस्सा राजद के खाते से ही तय होगा. हालांकि सीट शेयरिंग के मुद्दे पर कोई फाइनल सहमति नहीं बनी है और बताया जा रहा है कि महागठबंधन के सभी दल सीटों पर एक बार बैठकर चर्चा करेंगे
ये भी पढ़े
Post a Comment
Thanks for your feedback