IOCL Recruitment: Indian Oil में बिना परीक्षा पाएं नौकरी, 12वीं पास से ग्रेजुएट्स तक करें अप्लाई

 

IOCL Recruitment: Indian Oil में बिना परीक्षा पाएं नौकरी, 12वीं पास से ग्रेजुएट्स तक करें अप्लाई



IOCL Recruitment, Job Openings in IndianOil: भारत सरकार की कंपनी इंडियन ऑयल कंपनी में भर्तियां निकली हैं. खास बात ये हैं कि अप्रेंटिसशिप के लिए होने वाली इन भर्तियों के लिए कोई लिखित परीक्षा या इंटरव्‍यू नहीं देना होगा.

IOCL Recruitment, Job Openings in IndianOil: अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में हैं, तो इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL)आपके लिए एक सुनहरा अवसर लेकर आया है. IOCL ने 537 अप्रेंटिस पदों के लिए भर्ती निकाली है और सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी. इन पदों पर सेलेक्‍शन आपकी मेरिट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट के आधार पर होगा. चाहे आप 12वीं पास हों, डिप्लोमा होल्डर हों या ग्रेजुएट यह मौका हर किसी के लिए है.

Jobs Opening in IndianOil: IOCL में कितनी वैकेंसी?

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने विभिन्न ट्रेड्स और डिपार्टमेंट्स में कुल 537 अप्रेंटिस पदों के लिए भर्ती की घोषणा की है. यह भर्ती अलग-अलग स्किल्स और योग्यताओं वाले उम्मीदवारों के लिए है जिसमें टेक्निकल और नॉन-टेक्निकल दोनों तरह की जॉब्स शामिल हैं. यानी चाहे आप टेक्निकल फील्ड में हों या ऑफिस जॉब में आपके लिए इस भर्ती में कुछ न कुछ जरूर है. अपनी योग्यता के हिसाब से आप सही पद के लिए आवेदन कर सकते हैं. नीचे दी गई जानकारी में देखें कि कौन-से पद हैं और प्रत्येक में कितनी वैकेंसी हैं-
टेक्नीशियन अप्रेंटिस (मैकेनिकल): इस कैटेगरी में 138 पदों के लिए भर्ती निकाली गई है.
टेक्नीशियन अप्रेंटिस (इलेक्ट्रिकल): इलेक्ट्रिकल फील्ड में रुचि रखने वालों के लिए 135 पद उपलब्ध हैं.
टेक्नीशियन अप्रेंटिस (इंस्ट्रूमेंटेशन एंड टेलीकॉम): इस ट्रेड में 128 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं.
ट्रेड अप्रेंटिस (असिस्टेंट – एचआर): ह्यूमन रिसोर्स से जुड़े 25 पदों के लिए वैकेंसी है.
ट्रेड अप्रेंटिस (अकाउंटेंट): अकाउंटिंग के क्षेत्र में 25 पदों के लिए भर्ती की जा रही है.
डेटा एंट्री ऑपरेटर (फ्रेश अप्रेंटिस): नए उम्मीदवारों के लिए डेटा एंट्री ऑपरेटर के 43 पद उपलब्ध हैं.
डोमेस्टिक डेटा एंट्री ऑपरेटर (स्किल सर्टिफिकेट होल्डर): स्किल सर्टिफिकेट वाले उम्मीदवारों के लिए भी 43 पदों की वैकेंसी है.
कुल पद: सभी कैटेगरी मिलाकर कुल 537 पदों के लिए भर्ती हो रही है. 
यह भर्ती टेक्निकल फील्ड्स जैसे मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और इंस्ट्रूमेंटेशन से लेकर नॉन-टेक्निकल फील्ड्स जैसे एचआर, अकाउंटिंग और डेटा एंट्री तक के लिए है. अगर आपकी योग्यता इनमें से किसी भी पद के लिए फिट बैठती है तो यह आपके लिए सरकारी नौकरी पाने का शानदार मौका है. सटीक जानकारी और आवेदन के लिए IOCL की ऑफिशियल वेबसाइट (iocl.com) पर नोटिफिकेशन जरूर चेक करें.

IOCL Vacancies 2025: कौन कर सकता है अप्लाई?

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड(IOCL)में हर पद के लिए अलग-अलग योग्यता मांगी गई है.

12वीं पास: डेटा एंट्री ऑपरेटर (फ्रेश अप्रेंटिस) और डोमेस्टिक डेटा एंट्री ऑपरेटर जैसे पदों के लिए अप्‍लाई कर सकते हैं.
इंजीनियरिंग डिप्लोमा: टेक्नीशियन अप्रेंटिस में मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इंस्ट्रूमेंटेशन एंड टेलीकॉम के लिए अप्‍लाई कर सकते हैं.
बैचलर डिग्री: ट्रेड अप्रेंटिस (असिस्टेंट-एचआर, अकाउंटेंट)जैसे पदों के लिए आवदेन कर सकते हैं.
अगर आप सुनिश्चित नहीं हैं कि आपकी क्वालिफिकेशन इनमें फिट होती है या नहीं, तो IOCL की ऑफिशियल वेबसाइट (iocl.com) पर जाकर नोटिफिकेशन जरूर चेक करें. वहां हर पद की योग्यता की पूरी डिटेल दी गई है.

IOCL Recruitment 2025: उम्र कितनी होनी चाहिए?

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड(IOCL)में निकली नौकरियों के लिए न्यूनतम उम्र 18 साल और
अधिकतम उम्र 24 साल तय की गई है. इसके अलावा SC/ST उम्मीदवारों को 5 साल और
OBC उम्मीदवारों को 3 साल, PwBD(दिव्यांग)अभ्‍यर्थियों को 10 साल की छूट मिलेगी.उम्र की गिनती आवेदन की आखिरी तारीख के आधार पर होगी, इसलिए नोटिफिकेशन में डेडलाइन जरूर देख लें.

Salary in IOCL: मिलेगा मंथली स्‍टाइपेंड

चूंकि ये अप्रेंटिसशिप प्रोग्राम है ऐसे में आपको अप्रेंटिसशिप एक्ट के तहत मंथली स्टाइपेंड मिलेगा. IOCL जैसी बड़ी सरकारी कंपनी में स्टाइपेंड अच्छा-खासा होता है. सटीक राशि जानने के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन चेक करें, क्योंकि ये पद और लोकेशन के हिसाब से थोड़ा अलग हो सकता है.

Selection Process in IOCL: कैसे होगा सेलेक्‍शन?

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड(IOCL)में निकली वैकेंसी के लिए सेलेक्‍शन प्रोसेस आसान और सीधी है.इस भर्ती की सबसे बड़ी खासियत ये है कि इसमें कोई लिखित एग्जाम नहीं है. सिलेक्शन का प्रोसेस बिल्कुल आसान है.इन पदों पर मेरिट बेस्ड सेलेक्‍शन होगा.आपके शैक्षिक योग्यता के मार्क्स के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार होगी यानी आपके 12वीं, डिप्लोमा या डिग्री के नंबरों का रोल अहम होगा.इसके अलावा डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा.मेरिट लिस्ट में जगह बनाने के बाद आपके सारे सर्टिफिकेट्स और कागजात चेक किए जाएंगे.सबसे आखिरी में आपकी फिटनेस सुनिश्चित करने के लिए एक मेडिकल चेकअप होगा.अगर आपके मार्क्स अच्छे हैं और कागजात पूरे हैं तो आपका सेलेक्‍शन आसानी से हो जाएगा. बस अपनी डिटेल्स ध्यान से भरें और डॉक्यूमेंट्स तैयार रखें

ये डॉक्यूमेंट्स रखें तैयार

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड(IOCL)में आवेदन करने से पहले ये कागजात तैयार कर लें, ताकि बाद में भागदौड़ न करनी पड़े.

जन्मतिथि के सबूत के लिए 10वीं/SSC/मैट्रिकुलेशन सर्टिफिकेट और मार्कशीट तैयार रखें.
शैक्षिक योग्यता के सर्टिफिकेट: 12वीं, डिप्लोमा या डिग्री की मार्कशीट और सर्टिफिकेट.
जाति प्रमाण पत्र: SC/ST/OBC उम्मीदवारों के लिए (अगर लागू हो).
जाति वैधता प्रमाण पत्र: महाराष्ट्र के उम्मीदवारों के लिए (अगर लागू हो).
PwBD सर्टिफिकेट: दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए.
EWS सर्टिफिकेट: इकोनॉमिकली वीकर सेक्शन के लिए (अगर लागू हो).
पैन कार्ड/आधार कार्ड: पहचान के लिए.
हाल की पासपोर्ट साइज फोटो: रंगीन फोटो.
नीली स्याही में सिग्नेचर: स्कैन कॉपी तैयार रखें.
इन सभी डॉक्यूमेंट्स को स्कैन करके रखें, क्योंकि ऑनलाइन आवेदन के दौरान आपको इन्हें अपलोड करना होगा.

आवेदन कैसे करें?

IOCL में अप्लाई करना बहुत आसान है.सबसे पहले IOCL की ऑफिशियल वेबसाइट (iocl.com) पर जाएं. इसके होमपेज के ‘Careers’ सेक्शन पर जाकर अप्‍लाई कर दें.

Post a Comment

Thanks for your feedback

Previous Post Next Post