जस्टिस अराधे और जस्टिस पंचोली के नाम को केंद्र ने दी मंजूरी, सुप्रीम कोर्ट में दो नए जजों की नियुक्ति जल्द
Supreme Court News: केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस आलोक अराधे और जस्टिस विपुल पंचोली की नियुक्ति मंजूर की. जस्टिस पंचोली 2031 में CJI बनेंगे. हालांकि जस्टिस बी.वी. नागरत्ना ने उनकी नियुक्ति पर असहमति जताई थी और विश्वसनीयता पर सवाल उठाए थे.
नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में दो नए न्यायाधीशों की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है. जल्द ही जस्टिस आलोक अराधे और जस्टिस विपुल मनुभाई पंचोली सर्वोच्च न्यायालय के नए जज के तौर पर शपथ लेंगे. यह नियुक्ति खास इसलिए मानी जा रही है क्योंकि सुप्रीम कोर्ट की सीनियर जज बी.वी. नागरत्ना ने हाल ही में इस पर असहमति जताई थी. उन्होंने जस्टिस पंचोली की नियुक्ति को लेकर चिंता जताई थी और कहा था कि इससे न्यायपालिका की विश्वसनीयता प्रभावित हो सकती है. कॉलेजियम ने 25 अगस्त को हुई बैठक में दोनों नामों की सिफारिश की थी. मंजूरी के बाद अब सुप्रीम कोर्ट में जजों की पूरी संख्या 34 हो जाएगी.
- सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने दो दिन पहले इन नामों की सिफारिश की थी. इसमें बॉम्बे हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश आलोक अराधे और पटना हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश विपुल एम. पंचोली के नाम शामिल थे. कॉलेजियम की अनुशंसा को अब केंद्र की हरी झंडी मिल गई है.
- सबसे अहम पहलू यह है कि जस्टिस विपुल एम. पंचोली अक्टूबर 2031 से दो साल की अवधि के लिए भारत के मुख्य न्यायाधीश (CJI) बनने की कतार में हैं. वे 3 अक्टूबर 2031 को भारत के मुख्य न्यायाधीश (CJI) बनेंगे और 27 मई 2033 तक पद पर रहेंगे.
नियुक्ति की औपचारिक प्रक्रिया अब तेजी से पूरी होगी और दोनों जजों का शपथ ग्रहण निकट भविष्य में संपन्न होगा. इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट में जजों की संख्या पूरी हो जाएगी और लंबित मामलों की सुनवाई को भी गति मिलने की उम्मीद है.
SC जा रहे दोनों जजों के बारे में जानिए
न्यायमूर्ति अराधे का जन्म 13 अप्रैल 1964 को हुआ. वे 2009 में मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के अतिरिक्त न्यायाधीश बने. बाद में जम्मू-कश्मीर और कर्नाटक हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश भी रहे. जुलाई 2023 में वे तेलंगाना हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बने और जनवरी 2025 से बॉम्बे हाईकोर्ट का नेतृत्व संभाल रहे हैं
Nikki Bhati Dowry Murder: 5 दिन और 3 सबूत... कैसे उलझ गई ग्रेटर नोएडा में निक्की हत्याकांड की पूरी गुत्थी?
वहीं, न्यायमूर्ति पंचोली का जन्म 28 मई 1968 को अहमदाबाद में हुआ. 2014 में वे गुजरात हाईकोर्ट में अतिरिक्त न्यायाधीश बने और 2016 में स्थायी जज. जुलाई 2023 में पटना हाईकोर्ट में स्थानांतरित किए गए और जुलाई 2025 में वहां के मुख्य न्यायाधीश बने.
ये भी पढ़े
Post a Comment
Thanks for your feedback