1 गेंद पर 13 रन.... संजू सैमसन हैं तो मुमकिन है, एशिया कप से पहले प्रचंड फॉर्म जारी, 46 गेंद में 89 रन की पारी

1 गेंद पर 13 रन.... संजू सैमसन हैं तो मुमकिन है, एशिया कप से पहले प्रचंड फॉर्म जारी, 46 गेंद में 89 रन की पारी



Sanju Samson 13 runs in a ball: अगर हिम्मत और जुनून साथ हो तो सबकुछ मुमकिन है. एक गेंद पर 13 रन बनाकर संजू सैमसन ने सिर्फ रिकॉर्ड नहीं बनाया बल्कि एशिया कप से पहले टीम के लिए विश्वास की उम्मीद जगाई.

नई दिल्ली: एशिया कप से पहलेसंजू सैमसन अपने करियर के प्रचंड फॉर्म से गुजर रहे हैं. इस दाएं हाथ के विकेटकीपर बैटर ने दिखा दिया कि उनके लिए क्रिकेट सिर्फ खेल नहीं बल्कि जुनून है. संजू ने बता दिया कि वही संजू, जब वह मैदान पर उतरते हैं तो माहौल बदल जाता है. केरल क्रिकेट लीग टी-20 टूर्नामेंट में मंगलवार को संजू ने कोच्चि ब्लू टाइगर्स की ओर से 46 गेंद में 89 रन की पारी खेली. वह भले ही शतक से चूक गए, लेकिन एक गेंद पर 13 रन बनाने का कारनामा कर डाला.

एक बॉल पर 13 रन कैसे बने?
तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में कोच्चि ब्लू टाइगर्स और त्रिशूर टाइटंस का मुकाबला खेला गया. मैच में 30 साल के संजू ने अपनी पारी में चार चौके और नौ छक्के जड़े. इस दौरान त्रिशूर की ओर से 5वां ओवर सिजोमोन जोसफ फेंकने आए. संजू ने ओवर की चौथी बॉल पर छक्का ठोका. अंपायर ने इसे नो बॉल करार दिया. ऐसे में इस बॉल से सात रन आए. जोसफ को दोबारा गेंद डालनी पड़ी, इस बार संजू ने मिडऑन में एक और सिक्स लगा दिया. इस तरह पाचवें ओवर की चौथी बॉल पर 13 रन बन गए

पिछले मैच में ठोकी थी सेंचुरी
संजू सैमसन पिछले मैच में शतक लगाकर आ रहे हैं. उन्होंने रविवार यानी 24 अगस्त को एरीज कोल्लम नाविक के खिलाफ 51 गेंद में 121 रन की तूफानी पारी खेली थी. उनकी पारी के दम पर कोच्चि ने चार विकेट से मैदान मारा था, लेकिन इस बार संजू के 89 रन के बावजूद टीम जीत नहीं पाई. संजू की कोच्चि ब्लू टाइगर्स ने सात विकेट खोकर 188 रन बनाए थे. जवाब में त्रिशूर टाइटंस ने पांच विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया

एशिया कप से पहले दिखाई फॉर्म
यह सिर्फ संजू की फॉर्म नहीं है बल्कि पूरे हिंदुस्तान की उम्मीद है. एशिया कप के मद्देनजर संजू की फॉर्म टीम के लिए सोने पर सुहागा है. फैंस कह रहे हैं कि- इस बार कुछ बड़ा होगा क्योंकि संजू सिर्फ खिलाड़ी नहीं बल्कि मैच विनर हैं. संजू की इस फॉर्म ने टीम मैनेजमेंट को भी सोचने पर मजबूर कर दिया होगा कि उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर कैसे रखा जाए. दरअसल, एशिया कप स्क्वॉड में शुभमन गिल की वापसी से ओपनिंग स्लॉट को लेकर दुविधा नजर आ रही है. संजू को बाहर कर अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल पारी की शुरुआत करते देखे जा सकते हैं

ये भी पढ़े 

Post a Comment

Thanks for your feedback

Previous Post Next Post