Nikki Murder Case: निक्की और विपिन नहीं सोते थे साथ-साथ... बेडरूम में मिली ऐसी चीज, खुल गया चौंकाने वाला राज!
Nikki Murder News: निक्की हत्याकांड उलझता ही जा रहा है. एक के बाद एक नए पहलू सामने आ रहे हैं. अब एक मीडिया रिपोर्ट की माने तो पुलिस को निक्की और विपिन के बेडरूम से ऐसी चीज मिली है, जिससे पति पर और शक गहरा गया है.
ग्रेटर नोएडा: इस समय एक नाम काफी चर्चा में है. वो है- निक्की भाटी. निक्की भाटी की जिस तरह से हत्या हुई है उसे लेकर हर कोई सन्न है. हर दिन नए नए वीडियो और एंगल सामने आ रहे हैं. कभी निक्की का पति विपिन भाटी हत्यारा लगता है तो कभी निर्दोष. सबकी निगाहें पुलिस पर है कि कब सच सामने लाएंगे. इस बीच एक और नया खुलासा हुआ है. एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, निक्की के बेडरूम में पुलिस को एक ऐसा नजारा देखने को मिला है, जिससे एक बार फिर विपिन पर शक गहरा सकता है. आइए जानते हैं ऐसा क्या देखने को मिला…
पुलिस निक्की के घर जांच के लिए पहुंची. घर का कोना-कोना देखने लगी. तभी वो उनके बेडरूम में भी गए. वहां जो देखा उससे उनके होश उड़ गए. वहां जमीन पर एक बिस्तर लगा हुआ था. इससे कयास लगाए जाने लगे कि पति-पत्नी साथ नहीं सो रहे थे. वहीं, विपिन से निक्की की लड़ाई का शक और भी ज्यादा गहराने लगा है. यही नहीं, विपिन भाटी के घर में 8 सीसीटीवी कैमरे लगे थे, लेकिन घटना के दिन एक भी कैमरा चल नहीं रहा था.
अब सवाल खड़ा हो रहा है कि ये कैमरे किसी तकनीकी खराबी के कारण बंद थे या इन्हें किसी खास मकसद के लिए बंद किया गया था. अगर कैमरे चल रहे होते तो आज साफ हो जाता कि आखिर सच क्या ही था. उस दिन ऐसा क्या हुआ था कि निक्की की ऐसे हत्या हुई. अब पुलिस यह जानने में जुटी है कि कैमरे आखिरकार बंद किसने किए थे
कहां-कहां लगे थे कैमरे
पुलिस ने बताया कि जैसे ही वो घर पहुंचे उन्हें 8 सीसीटीव कैमरे लगे दिखे. इसमें से चार बाहर और चार अंदर लगे हुए थे, लेकिन घटना के समय सभी कैमरे बंद थे. पुलिस इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित वीडियो का भी संज्ञान लेकर जांच कर रही है. पुलिस द्वारा जुटाए गए अन्य सीसीटीवी फुटेज के साक्ष्य काफी अहम माने जा रहे हैं. वहीं निक्की की भाभी ने ऐसी ऐसी बातें बताई हैं कि समझ ही नहीं आ रहा सच क्या और झूठ क्या.
पुलिस ने बताया कि जैसे ही वो घर पहुंचे उन्हें 8 सीसीटीव कैमरे लगे दिखे. इसमें से चार बाहर और चार अंदर लगे हुए थे, लेकिन घटना के समय सभी कैमरे बंद थे. पुलिस इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित वीडियो का भी संज्ञान लेकर जांच कर रही है. पुलिस द्वारा जुटाए गए अन्य सीसीटीवी फुटेज के साक्ष्य काफी अहम माने जा रहे हैं. वहीं निक्की की भाभी ने ऐसी ऐसी बातें बताई हैं कि समझ ही नहीं आ रहा सच क्या और झूठ क्या.
जहां निक्की के परिवार वाले लगातार जलाकर हत्या का आरोप लगा रहे हैं. वहीं विपिन के परिवार और गांव वाले इसे आत्महत्या बता रहे हैं. विपिन के पक्ष में निक्की की भाभी भी उतरी हैं. उनका कहना है कि विपिन बेशक शराब पीता था. मगर वो निक्की से प्यार भी बहुत करता था. मारपीट बेशक की हो, लेकिन वो उसे मार नहीं सकता. उसने तो निक्की के नाम का टैटू भी गुदवा रखा है. उल्टा उन्होंने निक्की के परिवार की ही पोल खोलकर रख दी. बोलीं- मेरी शादी निक्की के भाई रोहित से हुई थी.
हमने खूब दहेज दिया. मगर फिर भी मुझे वहां रोहित ही नहीं, बल्कि सास-ससुर और दोनों बहनें (निक्की-कंचन) टॉर्चर देती थीं. भाभी बोलीं- मुझे उन्होंने मायके छोड़ दिया है, और अब साथ लेकर भी नहीं जाते. दहेज के लोभी तो निक्की के घर वाले खुद हैं. जब अपनी बेटी पर बीती तो उन्हें अफसोस हो रहा है. मगर दूसरे की बेटो की कैसे उन्होंने टॉर्चर किया था, इसका उन्हें बिल्कुल भी मलाल नहीं.
निक्की के अंतिम संस्कार में गायब था विपिन
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, निक्की के अंतिम संस्कार के वक्त उसका पति विपिन भाटी गायब था. उसके ससुर ने उसका अंतिम संस्कार किया था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.अंत्योष्टि स्थल पर आरोपित ससुर सत्यवीर, जेठ रोहित सहित परिवार के लोग मौजूद थे. निक्की की चिता को मुखाग्नि उसके ससुर ने दी थी. निक्की का बेटा भी उस वक्त मौजूद था.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, निक्की के अंतिम संस्कार के वक्त उसका पति विपिन भाटी गायब था. उसके ससुर ने उसका अंतिम संस्कार किया था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.अंत्योष्टि स्थल पर आरोपित ससुर सत्यवीर, जेठ रोहित सहित परिवार के लोग मौजूद थे. निक्की की चिता को मुखाग्नि उसके ससुर ने दी थी. निक्की का बेटा भी उस वक्त मौजूद था.
ये भी पढ़े
Post a Comment
Thanks for your feedback