दिल्लीवालों की प्यार मेरी ताकत... CM रेखा गुप्ता ने खुद पर हुए हमले पर कहा- मुझे तूफानों से जूझने की आदत
CM रेखा गुप्ता ने Shri Ram College of Commerce में कहा कि दिल्लीवालों का प्यार उनकी ताकत है, वे असुरी शक्तियों से नहीं डरतीं और दिल्ली को एजुकेशन हब बनाना चाहती हैं.
नई दिल्ली: मुख्यमंत्री रेखा गु्प्ता ने शनिवार को हाल ही जनसुनवाई के दौरान उनपर हुए हमले पर टिप्पणी की हैं. श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स (Shri Ram College of Commerce) के वार्षिक दिवस समारोह में इस मुद्दे पर टिप्पणी की है. उन्होंने कॉलेज समारोह में अपने ऊपर हुए हमले पर बोलते हु कहा कि, ‘मैं असुरी शक्तियों से डरने वाली नही हूंआज मेरे साथ दिल्लीवालों के प्यार और आशीर्वाद के रूप में बड़ी ताकत मौजूद है.‘
रेखा गुप्ता शनिवार को दिल्ली के श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स (Shri Ram College of Commerce) में भाग ले रही थीं. इस दौरान उन्होंने अपने कॉलेज के दिनों को याद करते हुए कहा कि, ‘आज मुझे अपने कॉलेज के दिन याद आ गए हैं. कॉलेज की ऐसी यादें होती हैं, जो कभी जीवन भर भुलाई नहीं जाती हैं. ये एक ऐसा सफर होता है कि आप कहीं भी पहुंच जाएं, आप उन दिनों को याद करते हैं
रेखा गुप्ता ने श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स की खूब तारीफ की. उन्होंने अपने संबोधन में कहा, ‘SRCC सिर्फ दिल्ली का ही नहीं, बल्कि एशिया का बेस्ट कॉमर्स कॉलेज है.’ वहीं, इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर दिल्ली की विकास ना करने को लेकर हमला बोला.
मुझे SRCC आने के लिए मुख्यमंत्री बनना पड़ा... CM रेखा गुप्ता ने क्यों कहा, किसी भी राक्षसी ताकत से नहीं डरती
विपक्ष पर हमला
उन्होंने कहा, ‘आज दिल्ली कहीं न कहीं पिछड़ गई है. जो सुंदर स्वरूप दिल्ली का होना चाहिए था, आज वो नहीं है. हम सभी को मिलकर ये काम करना होगा. हमें मिलकर दिल्ली को आगे बढ़ाना होगा. दिल्ली को नई पॉजिटिव इमेज के साथ आगे बढ़ाना होगा. दिल्ली को एजुकेशन हब बनाना है.‘ उन्होंने कहा कि, ‘कई नेगेटिव लोग अपने देश के खिलाफ बोलते हैं ऐसे लोगों को करारा जवाब देना ये हमारा काम है. हमे एक काम देश के लिए करना चाहिए. एक काम देश के नाम.’
खुद पर हुए हमले पर क्या बोला?
सीएम रेखा गु्प्ता ने हाल ही में जनसुनावई के दौरान उन पर हुए हमले को लेकर उन्होंने टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि मैं असुरी शक्तियों से डरने वाली नहीं. मुझे मुझे तूफानों से जूझने की आदत है. दरअसल, गुरुवार को जनसुनवाई के दौरान उनपर एक फरियादी ने हमला कर दिया था. मौजूद लोगों ने बताया कि उस समय भगदड़ जैसी स्थिति बन गई. वहां, मौजूद पुलिसकर्मियों ने मोर्चा संभालते हुए हालात पर काबू पाया. सभी फरियादियों को बाहर निकाल कर परिसर को खाली कराया
ये भी पढ़िए
Post a Comment
Thanks for your feedback