Nikki Murder: ‘मैं बर्बाद हो गया’ का रोना रोता रहा पति, पर बहन और बेटे ने खोला निक्की की मौत का खौफनाक सच

 

Nikki Murder: ‘मैं बर्बाद हो गया’ का रोना रोता रहा पति, पर बहन और बेटे ने खोला निक्की की मौत का खौफनाक सच



Greater Noida Dowry Case: ग्रेटर नोएडा के सिरसा गांव में निक्की नाम की महिला को दहेज के लिए जिंदा जला दिया गया. महिला के बेटे के बाद अब पति का पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Greater Noida Dowry Case: ग्रेटर नोएडा में दहेज उत्पीड़न और घरेलू हिंसा का एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां सरसा इलाके में रहने वाली निक्की नामक महिला को उसके पति और ससुराल वालों ने कथित रूप से जलाकर मार डाला. यह पूरा मामला 21 अगस्त की रात का है. वीडियो में कैद हो गया, जिसमें निक्की को पहले बेरहमी से पीटा गया और फिर आग में झोंक दिया गया. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है और पीड़िता के परिवार ने इंसाफ की गुहार लगाई है. इधर आरोपी पति ने गिरफ्तारी से पहले सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर निक्की की हत्या को आत्महत्या करार देने की कोशिश की है.

कोडिंग प्रतियोगिता में AI को इस शख्स ने दी मात, मानव अभी तक मशीन से आगे

वीडियो में दिखी हैवानियत
सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में निक्की के साथ की गई हैवानियत साफ दिखती है. एक वीडियो में उसका पति विपिन और एक अन्य महिला मिलकर निक्की को पीट रहे हैं और उसके बाल खींच रहे हैं. वहीं दूसरे वीडियो में निक्की आग की लपटों में झुलसकर सीढ़ियों से नीचे उतरती दिखाई दे रही है. बाद में वह फर्श पर बैठी नजर आती है, जहां उसका पूरा शरीर गंभीर रूप से झुलसा हुआ है. गुरुवार को इलाज के दौरान निक्की की मौत हो गई.

पति का सफाईनुमा सोशल मीडिया पोस्ट
गिरफ्तारी से पहले आरोपी पति विपिन ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट डालकर अपनी पत्नी की मौत को आत्महत्या करार देने की कोशिश की. उसने एक हिंदी गाने की कुछ लाइनों को लिखा, ‘तुमने मुझे क्यों नहीं बताया क्या हुआ? तुमने मुझे क्यों छोड़ दिया? दुनिया मुझे कातिल कह रही है निक्की.’ उसने आगे लिखा, ‘तेरे जाने के बाद मेरे साथ बहुत गलत हो 

ये भी पढ़े 

Sennheiser Profile Wireless First Impression : कंटेंट क्र‍िएटर्स के कितने काम आएंगे ये माइक्रोफोन?


Post a Comment

Thanks for your feedback

Previous Post Next Post