बच्‍चे का हाथ पकड़ा और सुनी पूरी बात... किश्‍तवाड़ बादल फटने के पीड़ितों से मिले राजनाथ, जाना हर परिवार का दर्द

 

बच्‍चे का हाथ पकड़ा और सुनी पूरी बात... किश्‍तवाड़ बादल फटने के पीड़ितों से मिले राजनाथ, जाना हर परिवार का दर्द



Rajnath Singh Meet Cloud Burst Victim: राजनाथ सिंह ने जम्मू में जीएमसी अस्पताल में चिशोती गांव के बादल फटने से घायल लोगों से मुलाकात की, राहत कार्य जारी हैं, 65 मौतें, 32 लापता, मनोज सिन्हा भी मौजूद रहे.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज जम्मू पहुंचे और सरकारी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) अस्पताल में किश्तवाड़ जिले के चिशोती गांव में 14 अगस्त को बादल फटने से मची तबाही में हुए घायलों से मिले. तबाही के बाद हालात अब भी वहां सामान्य नहीं हो पाए हैं. इस आपदा में अब तक 65 लोगों की मौत, सौ से अधिक लोगों के घायल  होने और 32 लोगों के लापता रहने की पुष्टि हुई है. राजना‍थ सिंह की तस्‍वीरें इस वक्‍त सोशल मीडिया पर वायरल हैं जहां वो विक्टिम की पूरी बात सुनते और समझते हुए नजर आ रह हैं.

राजनाथ सिंह ने अस्पताल में भर्ती 16 घायलों से बात की और उनके इलाज का हालचाल जाना. उनके साथ जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा भी मौजूद थे. सिंह ने डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों से इलाज की जानकारी ली और उन्हें हर जरूरी संसाधन मुहैया कराने का भरोसा दिया. रक्षा मंत्री ने घायलों को आश्वस्त करते हुए कहा कि सरकार उनकी देखभाल और पुनर्वास के लिए हरसंभव कदम उठाएगी
चिशोती गांव का दौरा रद्द
योजना के मुताबिक राजनाथ सिंह को किश्तवाड़ के सुदूर इलाके चिशोती गांव भी जाना था, जो मचैल माता मंदिर के रास्ते में पड़ता है. खराब मौसम के कारण उनका यह दौरा रद्द करना पड़ा. अधिकारियों के मुताबिक सुरक्षा और मौसम की स्थिति देखते हुए यह निर्णय लिया गया. सिंह अब दिल्ली लौटने से पहले राजभवन जाएंगे, जहां उपराज्यपाल और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे

लगातार जारी राहत कार्य
प्रशासन और एनडीआरएफ की टीमों ने राहत-बचाव कार्य तेज़ कर दिए हैं. अब भी लापता 32 लोगों की तलाश जारी है. प्रभावित गांवों में अस्थायी शिविर बनाए गए हैं, जहां बेघर हुए लोगों को पनाह दी गई है. राहत सामग्री और चिकित्सकीय सहायता भी लगातार पहुंचाई जा रही है. राजनाथ सिंह की यह यात्रा इस बात का संकेत है कि केंद्र सरकार त्रासदी से प्रभावित लोगों के साथ खड़ी है. उन्होंने कहा कि आपदा में जान गंवाने वालों के परिवारों को उचित मुआवजा और पुनर्वास सहायता दी जाएगी

ये भी पढ़े 

Post a Comment

Thanks for your feedback

Previous Post Next Post