रोहित शर्मा ने धोनी के बारे में जो कहा वो रायुडू के लिए अच्छी खबर नहीं है

रोहित शर्मा ने धोनी के बारे में जो कहा वो रायुडू के लिए अच्छी खबर नहीं है

क्रिकेट खेलने वाली हर टीम अब जो भी वनडे मैच खेल रही है वो चार महीने बाद होने वाले वर्ल्ड कप के लिहाज से बेहद अहम है. हर टीम अपनी तैयारियों को दुरुस्त कर रही है. ऐसे में टीम इंडिया के उपकप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 133 रनों की पारी खेली है और मैच के बाद ये पूछे जाने पर कि उनकी इंडिया के मिडिल ऑर्डर के बारे में क्या विचार है, रोहित शर्मा ने कहा है कि उनके हिसाब से महेंद्र सिंह धोनी को नंबर चार पर खिलाया जाना चाहिए.


सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मैच में इंडिया के पहले तीन विकेट 4 के स्कोर पर गिर जाने के बाद धोनी बैटिंग करने आए और 51 रनों की पारी खेली. रोहित के साथ 28 ओवरों में धोनी ने 137 रनों की पार्टनरशिप की. हालांकि धोनी की ये 51 रनों की पारी 96 गेंदों में आई और ये धीमी पारी ने इंडिया की हार का भी कारण बनी. मगर रोहित शर्मा को लगता है कि टीम को वर्ल्ड कप में नंबर चार पर धोनी को बैटिंग पर भेजना चाहिए. रोहित ने कहा है,” पर्सनली मुझे हमेशा लगता है कि टीम में धोनी नंबर चार के लिए आर्दश कैंडिडेट हैं. ये बात भी सही है कि अंबती रायुडू नंबर चार पर अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं और टीम के कप्तान और कोच पर निर्भर करता है कि वो किसे इस नंबर पर भेजते हैं. मगर मेरी मानें तो मैं धोनी को इस जगह बैटिंग करवाना चाहूंगा.”
रोहित शर्मा चाहे जो भी कहें, मगर अंबती रायुडू की जगह धोनी को नंबर चार पर भेजना मुश्किल है. कारण ये कि रायुडू के पीछे कप्तान कोहली और कोच शास्त्री का हाथ है. एक इंटरव्यू में कोहली पहले ही कह चुके हैं कि रायुडू इस नंबर के लिए बेस्ट हैं क्योंकि अपनी स्टेट के साथ साथ आईपीएल में भी वो खुद को प्रूव कर चुके हैं और इंडिया के लिए खेलते हुए भी रायुडू ने खूब रन बनाए हैं. तो जहां तक मेरा सवाल है, मैं रायुडू के ही फेवर में हूं.

सिडनी में पहले वनडे में रायुडू जीरो पर जरूर आउट हो गए मगर नंबर चार पर रायुडू ने 45.72 के औसत से रन बनाए हैं. वहीं धोनी ने बीते साल यानी 2018 में अपने करियर का सबसे खराब पड़ाव देखा है. धोनी ने साल भर में खेली 13 पारियों में 25 के औसत और 71.42 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. एक भी फिफ्टी इस दौरान धोनी के बल्ले से नहीं निकली है. ये दिसंबर 2004 से शुरू धोनी के करियर का सबसे खराब साल रहा है. इसके बावजूद धोनी को वर्ल्ड कप की 15 सदस्यीय टीम में जगह मिलनी पक्की है.

2 Comments

Thanks for your feedback

Post a Comment

Thanks for your feedback

Previous Post Next Post