गुड न्यूज! PF अकाउंट में आने लगा ब्याज, मिस्ड कॉल और SMS से ऐसे मिनटों में चेक करें बैलेंस

 

गुड न्यूज! PF अकाउंट में आने लगा ब्याज, मिस्ड कॉल और SMS से ऐसे मिनटों में चेक करें बैलेंस



EPFO ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए PF खातों में ब्याज जमा करना शुरू कर दिया है। हालांकि EPFO ने अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। सरकार ने पहले ही EPF पर 8.25% ब्याज दर को मंजूरी दे दी है। अब लगभग 7 करोड़ खाताधारकों को उनके PF खाते में यह ब्याज मिल रहा है। चलिए जानें PF पासबुक में ब्याज की जांच EPFO पोर्टल पर कैसे करें।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। एम्प्लाइज प्रोविडेंट फंड आर्गेनाईजेशन यानी EPFO ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए प्रोविडेंट फंड (PF) अकाउंट में ब्याज जमा करना शुरू कर दिया है। हालांकि EPFO की तरफ से अभी तक इसका कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं किया गया है। न ही इसके लिए कोई खास SMS जारी किया है, लेकिन कई अकाउंट होल्डर्स ने अपने PF बैलेंस में बढ़ोतरी के बारे में बताया है।

बता दें कि सरकार पहले ही EPF पर 8.25% ब्याज दर को अप्रूवल दे चुकी है। यह दर फरवरी 2025 में EPFO बोर्ड द्वारा की गई सिफारिश के बेस पर सेट की गई है। अब देशभर में करीब 7 करोड़ अकाउंट होल्डर्स को उनके PF अकाउंट में ये ब्याज मिल रहा है। चलिए जानते हैं आपके PF पासबुक में ब्याज जमा हुआ या नहीं...

खाते में ₹10,000 से कम हुए तो 6% जुर्माना लगाएगा ये बैंक, 1 अगस्त से लागू होगा नया नियम

PF पासबुक में कैसे चेक करें ब्याज जमा हुआ या नहीं?

  • इसके लिए सबसे पहले तो आप EPFO पासबुक पोर्टल https://passbook.epfindia.gov.in पर विजिट करें।
  • अब यहां पर अपना UAN, पासवर्ड और कैप्चा भरें और लॉग इन वाला प्रोसेस पूरा करें।
  • इतना करते ही आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP मिलेगा इसे भी एंटर करें।
  • लॉगिन पूरा होने के बाद मौजूदा और पुराने Employers की Member ID की लिस्ट दिखाई देगी।
  • इधर से अब आप पासबुक टैब पर टैप करके Member ID सेलेक्ट करें और डिटेल्स चेक करें।
  • यहां अब आपको कर्मचारी और नियोक्ता के कंट्रीब्यूशन के साथ-साथ हर साल का ब्याज अलग-अलग कॉलम में दिख जाएगा।

मिस्ड कॉल से PF अकाउंट का बैलेंस कैसे देखें?

आप चाहें तो एक मिस्ड कॉल से अपने पीएफ खाते का बैलेंस चेक कर सकते हैं। यह प्रोसेस पूरी तरह से फ्री और सेफ है। इसके लिए सबसे पहले आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 9966044425 नंबर डायल करना होगा। जैसे ही आप यह नंबर डायल करेंगे, दो बार रिंग जाने के बाद कॉल अपने आप कट जाएगी।

Labour Card Scheme 2025: श्रमिकों को मिलेगा मुफ्त बीमा, बच्चों की पढ़ाई के लिए स्कॉलरशिप और ₹3000 पेंशन

इसके बाद आपको एक एसएमएस मिलेगा जिसमें आपके पीएफ बैलेंस का ब्योरा और आखिरी जमा की गई जानकारी होगी। हालांकि यह सेवा उन लोगों के लिए है जिनका केवाईसी पूरा हो चुका है।

SMS से PF अकाउंट का बैलेंस कैसे देखें?

इसके लिए सबसे पहले अपने रजिस्टर्ड मोबाइल से 7738299899 नंबर पर एक SMS सेंड करना होगा। SMS में आपको लिखना है EPFOHO<> UAN<> LAN और इसमें UAN की जगह अपना 12 डिजिट का यूनिवर्सल अकाउंट नंबर डालना है और LAN की जगह अपनी फेवरेट लैंग्वेज डालें जैसे ENG अंग्रेजी के लिए, HIN हिंदी के लिए। इस फॉर्मेट में SMS लिखने के बाद भेज दें और अब आपको एक मैसेज में जानकारी मिल जाएगी।

ये भी पढ़िए 

International Yoga Day 2025: योग करने का सही समय क्या है? एक्सपर्ट से जानें


Post a Comment

Thanks for your feedback

Previous Post Next Post